अवसादित का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- होली और बसंत हो , फागुनी बयार हो और बिरह व्यथा से अवसादित मन हो ये हमारे साहित्य में मार्मिकता से कविता तथा कथा वार्ता में , बखूबी दर्शाया गया है ।-
- आप और हम ऐसे बाबाओं के कारनामों से अपने आपको आक्रोशित और अवसादित करते रहेंगे , जिस से इन बाबाओं का तो कुछ नहीं होगा हम और आप मानसिक तौर पर परेशान जरुर हो जायेंगे .
- संभवत : द्वितीय अवस्था में मिट्टियों आदि के, जो युगों तक पीट के ऊपर अवसादित होती रहीं, दबाव ने जीवाणुओं की क्रियाओं को समाप्त कर दिया और पीट के पदार्थ को अधिक सघन तथा जलरहित एक लिग्नाइट में परिवर्तित कर दिया।
- संभवत : द्वितीय अवस्था में मिट्टियों आदि के, जो युगों तक पीट के ऊपर अवसादित होती रहीं, दबाव ने जीवाणुओं की क्रियाओं को समाप्त कर दिया और पीट के पदार्थ को अधिक सघन तथा जलरहित एक लिग्नाइट में परिवर्तित कर दिया।
- वह दिन भी आ गया बेटू को पिजड़े में होने लगी दिक्कत देख उसकी मशक्कत छत पर ले जाकर पिजड़ा छिपाकर उससे अपना अवसादित मुखड़ा भीगे आंसुओं से मुक्त कर कर दिया उसे विदा उपरांत भारी मन से स्कूल चला गया
- दिन मे सोने का एक नुकसान और है बडी अप्रिय मनस्थिति बनी रहती सो कर उठने के बहुत देर बाद तक खासकर मुझे नार्मल होने मे बहुत वक्त लगता है शायद किसी दूसरी दूनिया का हिस्सा बन जाता है मन और वो इस औपचारिक दूनिया मे लौटने पर अवसादित हो उठता है।
- पंडित जी भड़ास हम भी चलाते हैं उस दर्शन पर जिसकी पंचलाइन का आप जिक्र कर रहे हैं पता चला कि आप तो मुर्दा हो चुकी भड़ास कि ममी भड़ास blog पर ही रुक गये हैं सो खिन्न , अवसादित , खुन्नसिआया हुआ वापिस जा रहा हूं भड़ास अब अपने मूल दर्शन के साथ http://bhadas.tk पर मौजूद है जय जय भड़ास
- पंडित जी भड़ास हम भी चलाते हैं उस दर्शन पर जिसकी पंचलाइन का आप जिक्र कर रहे हैं पता चला कि आप तो मुर्दा हो चुकी भड़ास कि ममी भड़ास blog पर ही रुक गये हैं सो खिन्न , अवसादित , खुन्नसिआया हुआ वापिस जा रहा हूं भड़ास अब अपने मूल दर्शन के साथ http://bhadas.tk पर मौजूद है जय जय भड़ास
- आज का दिन अपनी गृहस्थ पुराण कहने का नही है लेकिन मै इसलिए जिक्र कर रहा हूं कि मेरे घर पर आजकल पत्नि की छोटी बहन आयी हुई है जिसमे अपना अक्स देखकर मेरी पत्नि अपने विवाह से पूर्व के जीवन को उसके साथ जी लेती है उसे मेरी अवसादित किस्म की जीवन शैली का पता है सो सुबह से ही आग्रह कर रही थी कि मै बाज़ार से कुछ दीपावली का सामान खरीद लाऊं ताकि अपने बहन को उत्सव का बोध करा सके।