×

अवहेलित का अर्थ

अवहेलित अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. वास्तविकता यही है कि जब तक स्त्री को कोमल , सौन्दर्य-युक्त आनंद देनेवाली वस्तु के रूप में देखा जायेगा तब तक उसका विवेकवान , विचारशील मनुष्य रूप हमेशा अवहेलित और अपमानित होता रहेगा .
  2. पुरुष द्वारा अवहेलित स्त्री उजडती सी ही क्यों दिखे ? फिर चाहे वह भारतीय हो या कैनेडियन … विषाद नायिका के मन में ही नहीं कहानी पढने वालों के मन तक पहुंचे … फैले।
  3. है कि प्रगतिवादी सत्ता प्रतिष्ठान के नेता भी , जिन्हें प्रतिक्रियावादी कहते थे, उन्हीं की चिरौरी करके उन्हें अपने बीच सम्मान से बिठाकर रिस्पैक्टेबिलिटी प्राप्त करते थे, मगर जो अपना था उसे अवहेलित करते थे।
  4. को ठीक वैसे ही तरीके से मान्यता नहीं देते जैसे कि निगम को देते हैं , बजाय उनकें साथ एक अधिक अवहेलित और उपेक्षित इकाई का बर्ताव करना करते हैं, इसका मतलब तो यह हुआ कि कोई व्यक्ति जो
  5. मजे की बात यह है कि प्रगतिवादी सत्ता प्रतिष्ठान के नेता भी , जिन्हें प्रतिक्रियावादी कहते थे , उन्हीं की चिरौरी करके उन्हें अपने बीच सम्मान से बिठाकर रिस्पैक्टेबिलिटी प्राप्त करते थे , मगर जो अपना था उसे अवहेलित करते थे।
  6. प्रियजनों तक के लिए भी आलू , प्याज-सा 'डिसपेन्सिबिल' लगा और अचानक ही दुनिया के कोने-कोने में बसे हर प्रवासी का दर्द हृदय में उठते धुँए सा आंखों तक उमड़ आया...एक ठंडी अवहेलित भाप सा जमा पलकों को नम और बोझिल कर गया।
  7. अपमानित अवहेलित होकर , बुरी तरह से जख्मी होकर , अब गरीब बचई ने बूझा : पूँजीवादी के गुलाम भी बड़े दुष्ट हैं ; - मानव को तो दाना देते नहीं एक भी , घोड़े को दाना देते हैं पूरा ; मृत्यु माँगते हैं मनुष्य की ,
  8. वैदिकों से अवहेलित दलित-बहुजन समाज बुद्ध प्रदत समत्व के अधिकार से समृद्ध होकर हाथ में उठा लिया हसुआ-हथौड़ी , हल और पोथी,तलवार और तूलिका तथा स्थापित कर डाला विशाल साम्राज्य.इस क्रम में भारत ने उद्योग-व्यापार,ज्ञान -विज्ञान,कला-संस्कृति में अंतरराष्ट्रीय बुलंदियों को छुवा और बौद्ध -भारत बना भारतीय इतिहास का स्वर्ण काल.
  9. उनके मन में आया कि समाज की यह कैसी उलटी रीति है कि जो नारी पति के न रहने से निराश्रय तथा निराश हो गई है और जो सबसे अधिक दया , करुणा , संवेदना तथा सहानुभूति की पात्र है , समाज उसी को सबसे ज्यादा ठुकराता और अवहेलित करता है।
  10. चूंकि ‘ ग ' ‘ प ' की मजबूरी समझता है अतः उसे ‘ प ' से कोई समस्या नहीं होती किन्तु ‘ प ' के लिए ‘ ग ' द्वारा अवहेलित किया जाना संसार की सबसे बड़ी घटना लगती है इसलिए वह ‘ ग ' से सदैव असंतुष्ट रहता है।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.