×

अविधिक का अर्थ

अविधिक अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. तब प्रिंट मीडिया के पत्रकार , इलेक्ट्रोनिक मीडिया का एनाउंसर पुलिस अधिकारी भोपू बनकर कहानियां गाने का काम करने लगता है तब इन पत्रकार बन्धुवों को अमानुषिक यातनाओ को करने का अविधिक कार्य दिखाई नहीं देता है।
  2. वादी द्वारा प्रेषित नोटिस अंतर्गत धारा 80 दीवानी प्रक्रिया संहिता पूर्णतः वैध था जिसके अंशतः अविधिक होने सम्बंधी विद्वान अवर न्यायालय का निष्कर्ष तथ्य एवं साक्ष्यों के पूर्णतः प्रतिकूल है तथा पारिणामिक रूप से अपील स्वीकार किये जाने योग्य है।
  3. आल्मन के मामले में , जिसे हम पहले ही निर्दिष्ट कर चुके हैं , प्रतिवादी ने लार्ड मैन्सफील्ड , माननीय मुख्य न्यायमूर्ति पर अनौपचारिक ढंग से , मनमाने ढंग से और अविधिक ढंग से कार्य करने का अभियोग लगाने वाले पम्फलेट प्रकाशित किये थे ।
  4. कोटा | समता आंदोलन समिति के संभागीय अध्यक्ष अजय चतुर्वेदी एवं पत्रकार बीएम बाठिया , आनंद लक्ष्मण खांडेकर एवं मोहनलाल गुप्ता द्वारा पदोन्नति में आरक्षण राजस्थान सरकार द्वारा अविधिक एवं अवमानना कारक कृत्य करने से रोकने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा है।
  5. 32 वर्षीय नादिर पी ज़ेनेलाज जो कि अल्बानिया मूल की थी और 11 सितम्बर की आपातकाल के समय कार्यरत थी उसे न्यूयार्क राज्य डाटाबेस में अविधिक रूप से खोजबीन करने और उसमें से एक ऐसे व्यक्ति की जो कि एफ बी आई की आतंकवादी सूची की निगरानी सूची में शामिल था।
  6. जनता द्वारा चुनें गये ये सभी जनप्रतिनिधि , भारत की संप्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण न रखकर , केवल अपने-अपने दल की संप्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये भारत के संविधान तथा उसके अंतर्गत निर्मित एवं स्थापित विधि के विपरीत प्राय : अविधिक आचरण कर सदनों को आये दिन शर्मसार करते रहते है।
  7. जनता द्वारा चुनें गये ये सभी जनप्रतिनिधि , भारत की संप्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण न रखकर , केवल अपने-अपने दल की संप्रभुता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये भारत के संविधान तथा उसके अंतर्गत निर्मित एवं स्थापित विधि के विपरीत प्राय : अविधिक आचरण कर सदनों को आये दिन शर्मसार करते रहते है।
  8. हर दफ़्तर , महकमे , संस्थान में कुछ खास स्थान , कुछ खास सीटें ही वो होती हैं जिनपर घूस लेने देने , सारे अविधिक काम किए कराए जाने की गुंजाईश ज्यादा होती है तो फ़िर उस चप्पे चप्पे को कैमरे की नज़र में ले आना चाहिए और उसका प्रसारण सीधे जनता के हद में होना चाहिए ।
  9. उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करें सरकार आइपीएफ के धरने का हुआ समापन , चलायेंगे भूमि अधिकार अभियान सोनभद्र , 19 अगस्त 2013 , वनाधिकार कानून के अनुपालन में सरकार और प्रशासन ने मनमानी की है और अविधिक प्रक्रिया अपनाते हुए जनपद में दाखिल 65 हजार में से 53 हजार दावे खारिज कर दिए इसके खिलाफ आइपीएफ [ ... ]
  10. एक लेबनानी आप्रवासी नदा नदीम प्रावटी जिसने कि एफ बी आई और सी आई ए दोनों के साथ कार्य किया था उसे धोखे से अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने , संघीय कम्प्यूटर से अविधिक रूप से अपने रिश्तेदारों के सम्बंध में तथा आतंकवादी संगठन हिजबुल्ल्लाह के बारे सूचना प्राप्त करने का और अमेरिका को ठगने के षडयंत्र में लिप्त होने का दोषी पाया गया ।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.