अशंका का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- भारतीय मीडिया ने अशंका व्यक्त की है कि पाकिस्तान से घुसपैठ हो सकती है और यह फ़ायरिंग घुसपैठियों को कवर देने के लिए की जा रही हैं।
- इन मतभेदों के निवारण से न केवल संघर्ष विराम अभियान के सुदृढ़ होने में सहायता मिलेगी बल्कि भविष्य में किसी तनाव की अशंका भी समाप्त हो जाएगी।
- उसे अशंका हुई कि जैसी मेरी आद्दत है अगर कोई उलटी सीधी बात हुई हो तो मैं वहां अवश्य किसी से तीखी बैहस में पडा हुँगा ।
- गंदी आया बच्चो को भी साफ सुथरा नही रखती , जब वह खिलाएगी तो बच्चा उससे चिपकेगा भी ऐसे मे बच्चे के बिमार होने की अशंका बढ जाती है।
- जर्मन उपन्यासकार फ्रांज काफ़्का की डायरी पढ़ते समय अपराध , एकांत और अशंका के बोध से दबे लेखक के वास्तविक साथी स्वप्न जैसे संसार से हम परिचित होते हैं।
- एसेचैम के मुतबिक , हड़ताल से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होंगी और 15,000 से 20,000 करोड़ रुपए के सकल घरेलू उत्पाद ( जीडीपी ) का नुकसान होने की अशंका है।
- आप सोच रहे होंगे कि निराशा के माहौल का बखान क्यों हो रहा यहां ? पर हाल की कुछ घटनाओं को देखें तो अशंका जेहन में आना स्वाभाविक है।
- सीबीआई जिस तरह केन्द्र सरकार के इशारे पर काम करती है उससे इस बात की अशंका बलवती हो जाती है कि केन्द्र इनके आधार पर मायावती को ब्लैकमेल कर सकता है।
- उन्होंने कहा कि अगर कुछ बहुत बुरा नहीं होता , जैसा होने की मुझे अशंका नहीं है, तो दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद मुझे इसके (घुटने के ऑपरेशन) के लिए काफी समय मिलेगा।
- गंदी आया बच् चो को भी साफ सुथरा नही रखती , जब वह खिलाएगी तो बच् चा उससे चिपकेगा भी ऐसे मे बच् चे के बिमार होने की अशंका बढ जाती है।