अशोधित का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पुन : पेयजल की गुणवत्ता में विशेष सुधार लाने के उद्देश्य से सन् १९८६ में राष्ट्रीय पेयजल मिशन बनाया गया ताकि अशोधित जल से होने वाली बीमारियों के बढ़ते स्तर को रोका जा सके ।
- माना गया कि उद्योगों , होटलों व ऐसे अन्य व्यावसायिक उपक्रमों व रिहायशी क्षेत्रों से निकलने वाले शोधित- अशोधित मल-अवजल को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष किसी रूप में गंगा और उसकी सहायक धाराओं और प्राकृतिक नालों में डालना पूरी तरह प्रतिबंधित हो।
- अशोधित तेल में हुई आठ फीसदी की बढ़ोतरी चाय में हुई चार फीसदी की बढ़ोतरी और फल , सब्जी, समुद्री मछली, मक्का एवं बाजरा में हुई दो-दो फीसदी की बढ़ोतरी के कारण थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी हुई।
- विकासशील देशों में अशोधित पीने के पानी में आंत्र-कृमि तथा इसी के समान परजीवी उपस्थित होते हैं और पीने के पानी की आपूर्ति के नित्य क्लोरीनीकरण तथा शुद्धिकरण होने से पूर्व तक विकसित देशों के पानी में उपस्थित थे।
- उन्होंने मुख् यमंत्रियों से अनुरोध किया कि वे अशोधित गंदे पानी और औद्योगिक प्रदूषण से संबंधित स्थिति का आकलन करें और राष् ट्रीय गंगा नदी थाला प्राधिकरण को इस संबंध में अपने राज् य के बारे में रिपोर्ट प्रस् तुत करें।
- स्थाई जनसंख्या , एक ऐसी जनसंख्या होती है जिसकी अशोधित जन्म और मृत्यु दर, इतने लंबे समय तक स्थिर बनी रहती है कि प्रत्येक उम्र वर्ग में लोगों का प्रतिशत स्थिर बना रहता है, या समतुल्य रूप से जनसंख्या पिरामिड की संरचना अपरिवर्तनीय होती है.
- इससे यह सिद्ध हो गया कि आज के पूँजीपतियों द्वारा धन संचय उसी प्रकार दूसरों के अशोधित श्रम का हस्तगतकरण है जिस प्रकार दास-स्वामियों या भू-दास श्रम का शोषण करनेवाले सामन्ती प्रभुओं का धन-संचय था , और शोषण के इन सभी रूपों में अन्तर केवल अशोधित श्रम के हस्तगतकरण के तरीके और ढंग का ही है।
- इससे यह सिद्ध हो गया कि आज के पूँजीपतियों द्वारा धन संचय उसी प्रकार दूसरों के अशोधित श्रम का हस्तगतकरण है जिस प्रकार दास-स्वामियों या भू-दास श्रम का शोषण करनेवाले सामन्ती प्रभुओं का धन-संचय था , और शोषण के इन सभी रूपों में अन्तर केवल अशोधित श्रम के हस्तगतकरण के तरीके और ढंग का ही है।
- मैंने इस मज़दूर की श्रम-शक्ति छः घण्टे के लिए नहीं बल्कि पूरे दिन के लिए ख़रीदी है , और इसलिए वह मज़दूर से 8 , 10 , 12 , 14 या इससे भी अधिक घण्टों की उपज अशोधित श्रम की , ऐसी श्रम की जिसका भुगतान नहीं किया गया होता , उपज होती है , और यह सीधे पूँजीपति की जेब में पहुँच जाती है।
- खुले नालों के माध्य म से नदी में बह रहे अशोधित सीवेज को रोकने तथा उनके शोधन के लिए अवरोध एवं विपथन कार्य , विपथित सीवेज के शोधन के लिए सभी सीवेज शोधन संयंत्रों की स्थाेपना, कम लागत से स्व च्छव शौचालयों का निर्माण, लकड़ी का प्रयोग रोकने के लिए विद्युत शवदाह गृहों एवं परिष्कृछत काष्ठा शवदाह गृहों का निर्माण, नदी मुहाना विकास, नदी के तटों पर पेड़ लगाना, सार्वजनिक भागीदारी एवं जागरुकता आदि।