असी नदी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- स्थिति को स्पष्ट करने के लिए मौजा करौंदी , सुकुलपुरा एवं भदैनी के बन्दोबस्ती सन् १ ८८ ४ के पूर्व और बाद तक असी नदी विद्यमान थी और माल के कागजात में उसका उल्लेख है।
- जैसा कि वामन पुराण में भगवान विष्णु ने भोलेनाथ को बताया है कि , प्रयाग में योगशायी जोकि विष्णु के ही अंशावतार थे उनके बाये पैर से वरुणा और दाहिने से असी नदी निकली हुई है ।
- अतः इस पत्र के माध्यम से देश के नीति नियंताओं तथा बनारस के माननीय ज़िला अधिकारी मीडिया प्रमुखों एवं जन जन से ये अनुरोध एवं उम्मीद जताते है की असी नदी को नाला का संबोधन बंद होगा।
- वरुणा और असी नदी के बीच बसे इस शहर के बारे में इतिहासविद् मार्क ट्वेन ने लिखा है , ' इतिहास से पुराना , परंपराओं से पुराना ... । ' यहां भारत की सभी संस्कृतियां , परंपराएं लघु - दीर्घ रूप में यहां जरूर मिलेंगे।
- इन दोनों नदियों के विषय में “ वामन पुराण ” में वर्णन आता है कि प्रयाग में जो योगशायी भगवान विष्णु उपविष्ट हैं उनके दक्षिण और वामचरण से क्रमशा : वरूणा और असी नदी उत्पन्न हुयी तथा काशी क्षेत्र की सीमा होकर गंगा में जा मिली है।
- अब जैसा कि चित्र संख्या ( १३) में बताया गया था, तोतम रिसि की पुत्री फो असी नदी में फेंके जाने के बाद जल-परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जब वापसलौटी, तो उसकी मां ने उसपर बहुत क्रोध किया क्योंकि उसने अपने पिता कोउसके दोनों प्रेमियों के बारे में बता दिया था.