आंगी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- डा . अमरेन्द्र की चर्चित पुस्तकों में ‘ जनतंत्र का विक्रमशिला ' एवं ‘ काव्य और कसौटी ' के साथ-साथ बैखरी और आंगी सदृश्य पत्रिकाओं का संपादन भी शामिल है।
- संयोजक औंकारसिंह सिरोया , रूपलाल कटारिया आदि की उपस्थिति में आयोजित बैठक में समाज के मंदिरों में सेवा-पूजा व आंगी की व्यवस्थाओं के लिए सदस्यों ने आर्थिक सहयोग देने पर सहमति जताई।
- इससे पूर्व सोमवार रात्रि में अंतिम पर्युषण की पूजा तथा पर्युषण पाठ का जाप हेमन्त जैन द्वारा श्रावकों को करवाया गया तथा इसके बाद आदेश्वर जैन मन्दिर में भगवान आदेश्वर की आंगी रचाई गई।
- चूरू के श्री गोपाल के नेतृत्व में चंग-ढप्प की ताल पर नृत्य , बाडमेर के मेधा राम के नेतृत्व में आंगी गैर नृत्य , टोंक के श्री राम प्रकाश के नेतृत्व में अलगोजा नृत्य दल ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
- चौथा सम् मुल्लास 9 , ऐसी स्त्री से विवाह न करें न जरद रंग वाली , न अधक आंगी यानि मर्द से लम् बीचौडी , न ज् यादा ताक् तवर , न बीमार , न वह जिस के जिस् म पर बिल् कुल बाल न हों , न बहुत बाल वाली , बकवास करने वाली और न भूरी आंख वाली
- चटख रंग के गुलाबी घाघरे पर हरी लहरिये का ओढ़ना जिस पर छोटे-छोटे सच्ची चांदी के कटोरी वाले तारे जड़े थे , आंगी की बांहों पर चौड़ा सुनहला गोटा चमक रहा था , पैरों में चांदी की बिछिया और कड़ा , कमर में सोने की भारी तगड़ी , गले में सोने का सतलड़ा हार , गोरी कलाइयों में सोने-मीने की पछेली और लाल चूड़े से कोहनी तक भरी हुई थी।
- चटख रंग के गुलाबी घाघरे पर हरी लहरिये का ओढ़ना जिस पर छोटे-छोटे सच्ची चांदी के कटोरी वाले तारे जड़े थे , आंगी की बांहों पर चौड़ा सुनहला गोटा चमक रहा था , पैरों में चांदी की बिछिया और कड़ा , कमर में सोने की भारी तगड़ी , गले में सोने का सतलड़ा हार , गोरी कलाइयों में सोने-मीने की पछेली और लाल चूड़े से कोहनी तक भरी हुई थी।
- इसके अलावा जोधपुर के पार्श्वनाथ एण्ड पार्टी ने कालबेलिया नृत्य , झाड़ोल के रूपलाल एण्ड पार्टी ने मराठी नृत्य विधा पर आधारित अनूठे साज पावरी , थालीसर व रूपरा के साथ आकर्षक मावलिया नृत्य , गोगुन्दा की धर्मी बाई ने तेरह ताली नृत्य , छबड़ा ( बारां ) की सीमा एण्ड पार्टी ने चकरी नृत्य , बाड़मेर के सुशील माली के लाल आंगी गेर नृत्य आदि की प्रस्तुति ने पर्यटकों का भरपूर मनोरंजन किया।