आयत्त का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मतलब कि एक ऐसा प्रत्यय जो तर्क और तथ्यों की सरणि से आयत्त हो न कि किसी तरह के अज्ञेयत्व की कोख से यानी कि जिसे हासिल करने की दार्शनिक सुविधा न उठायी गयी हो।
- उनके काव्य के वैचारिक प्रवाह में नैतिकता की धीमी और तरल आहट सु्नाई पड़ती है तो एक ऐसी परिपक्व और सयानी समझ भी दिखती है जो जीवनानुभवों का सार आयत्त करती हुई हमारे पुराने मिथकीय संसार का भी नए अर्थों में पुनराविष्कार करती है।
- जातिगत विषमताओं को वैध साबित करने वाली इन परम निंदनीय विभूतियों के आर्ष - वचनों के समानांतर निर्देशक स्टालिन दलित जातियों की उन जीवन - परिस्थितियों को भी आयत्त करते हैं जिनमें मनुष्य की गरिमा की बात तो दूर उसके आत्म तक का लोप हो जाता है .
- लेकिन इसके सामने चुनौती प्रगतिशील साहित्य की विरासत को उसी तरह आगे बढ़ाने की है और इस चुनौती का उत्तर भी उन्हें उसी तरह देना होगा जैसे प्रगतिशील आलोचकों ने साहित्य खासकर हिंदी साहित्य में जो कुछ भी मूल्यवान था उसे आयत्त करते हुए वैचारिक दबदबा हासिल किया था ।
- कहाँ तक कवि नई परिस्थिति को स्वायत्त कर सकता है ( आयत्त करने में रागात्मक प्रतिक्रिया भी और तज्जन्य बुद्धि-व्यापार भी है जिसके द्वारा कवि संवेदना का पुतला-भर न बना रहकर उसे वश करके , उसी के सहारे उससे ऊपर उठकर उसे सम्प्रेष्य बनाता है ) , इसी से हम निश्चय करते हैं कि वह कितना बड़ा कवि है।