आवाहन करना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इसके बाद कलश में देवी देवताओं का आवाहन करना चाहिये , सबसे पहले हाथ में अक्षत और पुष्प लेकर निम्नलिखित मन्त्र से वरुण का आवाहन करे-
- इसके दाहिने एवं बायें जया एवं विजया का आवाहन करना चाहिए एवं साथ ही क्रिया शक्ति को नमस्कार एवं उमा को नमस्कार करना चाहिए।
- सावरकर ने अंग्रेजों को इस बात के लिये अनुमति मांगी कि वे देशभर घूमघूम कर युवाओं को सेना में भरती होने का आवाहन करना चाहते है।
- ऐसे में भारतीय संस्कृति के मूल स्वरुप को पहचानने और स्थापित करने के लिए हमको ' हर-हर गंगे' का घोष करते हुए गंगा का आवाहन करना होगा।
- महानिशीथकाल में मुख्यतः तांत्रिक कार्य , ज्योतिषविद, वेद् आरम्भ, कर्मकाण्ड, अघोरी,यंत्र-मंत्र-तंत्र कार्य व विभिन्न शक्तियों का पूजन करते हैं एवं शक्तियों का आवाहन करना शुभ रहता है.
- महानिशीथकाल में मुख्यत : यंत्र लेखन, मंत्र सिद्धि, 'योतिषविद, कर्मकांड, यंत्र-मंत्र-तंत्र कार्य व विभिन्न शक्तियों का पूजन करते हैं एवं शक्तियों का आवाहन करना शुभ रहता है।
- महानिशीथकाल में मुख्यतः तांत्रिक कार्य , ज्योतिषविद, वेद आरम्भ, कर्मकाण्ड, अघोरी,यंत्र-मंत्र-तंत्र कार्य व विभिन्न शक्तियों का पूजन करते हैं एवं शक्तियों का आवाहन करना शुभ रहता है.
- देवताका आवाहन करना , उन्हें बैठनेके लिए आसन देना, उन्हें पैर धोनेके लिए जल देना, इस प्रकार क्रमानुसार सोलह उपचारोंके माध्यमसे विधिवत भावपूर्ण धर्माचरण धर्मशास्त्रमें सिखाया गया है ।
- ऋषियों को वेद मंत्रों तथा यज्ञ की शक्ति पर इतना दृढ़ विश्वास था कि उनके लिये इन्द्र का आवाहन करना कुछ असम्भव नहीं था और वस्तुतः हुआ भी ऐसा ही ।
- अगर समय की यही मांग है तो हमें कृष्ण बनना ही होगा और एक और महाभारत का आवाहन करना होगा ! इसी के बाद शायद शांति और धर्म की स्थापना संभव हो !