इजराय का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इजराय याचिका में कांग्रेस कमेटी की ओर से कई तरह की आपत्तियां पेश की गई जिसके चलते खाली कराने की कार्रवाई टलती रही।
- निम्न न्यायालय की दीवानी इजराय सं0-7 / 06 में प्रार्थनापत्र 15ग महेश चन्द्र कुलेठा तृतीय पक्षकार द्वारा आदेश-9, नियम-13 एवं धारा-151जा0दी0 के अंतर्गत प्रार्थनापत्र योजित किया है।
- अदालत ने भवन स्वामी की ओर से दायर इजराय याचिका पर आदेश जारी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए 30 अगस्त की पेशी तय की है।
- गाजा और वेस्ट बैंक पर इजराय ली कब्जे के चलते फिलीस्तीनी अर्थव्यवस्था को हर साल लगभग 4 . 4 अरब पौ ण्ड से हाथ धोना पड़ता है .
- इसके पश्चात डिक्रीदार द्वा रा एक दूसरा निष्पादन प्रार्थनापत्र दिनांक 9-7-03 को सिविल जज ( जू0डि0) के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जो निष्पादन दीवानी इजराय संख्या-1/03 पंजीकृत हुआ।
- डिक्रीदार को विभाग द्वारा पंचाट के निर्णय के अनुसार समस्त धनराशि प्रदान की जा चुकी है और प्रार्थना की गयी कि डिक्रीदार की इजराय निरस्त कर दी जाय।
- उक्त इजराय सं0-1 / 07. दि0-14-3-08. को सुनवाई हेतु नियत थी, किंतु उस दिन डिक्रीदार के पैनल अधिवक्ता आलोक भट्ट एवं उनके सहयोगी श्री बी0डी0 जोशी न्यायालय में उपस्थित नहीं आये।
- इस प्रकार से इस विविध वाद / इजराय की कार्यवाही के समय प्रार्थी कश्मीर सिहं की यह आपत्ति सारहीन है कि वह वर्तमान में स्कूल का प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक नहीं रहे है।
- इस प्रकार उक्त वर्णित दोनो इजराय आदेशों में क्लेरिकल गलती से जानवर चुगाने शब्द आ गया है जो डिक्री से बाहर होने के कारण इन आदेशों से हटाया जाना न्यायहित में आवश्यक है।
- इंडेक्स में श्री बी0डी0 जोशी एडवोकेट द्वारा इजराय योजित की गई तथा मूल वाद में आज्ञप्ति / एफ0ओ0 के अवलोकन से यह स्पष्ट होता है कि निम्न न्यायालय में श्री पी0एस0पाटनी का नाम अंकित नहीं है।