इनकारी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उस पर हाथ के स्पर्श ने उसका निश्चय बदल दिया , लेकिन इनकारी की रुख अब स्वीकृति में आ गयी।
- आखिरी तार तो अर्जेंट था , जिसकी फीस चार आने प्रति शब्द है, पर यहां से उनका भी जवाब इनकारी ही था।
- लाख इनकारी के बरद भी हम लगे सोचने - समाज का हो लिया जाए ? परिवार के बाद समाज सम्बल देता है।
- और उन सारे रिश्तों पर मन ही मन निगाह फेरने लगी थीं जिसे सितारा की इनकारी पर उन्होंने वापस लौटा दिया था।
- उनके नज़दीक खत्मे नुबूवत ( नुबूवत के खत्म होने ) का इनकारी झूठा , दज्जाल है और खुद नुबूवत का दावा भी कर रहे हैं।
- राय साहब ने ठकुर-सोहाती की - कुछ नहीं , आप गोविंदी देवी से साफ़ कह दें , तुम मेहता को इनकारी ख़त लिख दो , छुट्टी हुई।
- ? ' ' अब इनकारी का कोई मतलब नहीं रह गया अम्मा , ... आज ... हार गई हूँ ... ' - कहते-कहते उसकी आँखें छलक आई थीं।
- जया जी ' कथादेश‘ के इसी अंक में प्रेम का मतलब समझाती हैं-'प्रेम का मतलब देह में इनकारी होना नहीं है, वरन् देह से गुजर कर इसके पार जाना हे।‘
- की खत्म नुबूवत का क़ायल हूँ और जो व्यक्ति नुबूवत के खत्म होने का इनकारी हो उसको बेदीन ( विधर्मी ) और इस्लाम के दायरे से खारिज समझा हूँ।
- लगता है कि यह बादल समुद्र को खाली करके रहेंगे , किंतु सृष्टि के आदि से लेकर अब तक चली आ रही इस याचना को इनकारी का उत्तर सुनना पड़ा है।