इन्तिज़ाम का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- परन्तु जब हज़रत पैगम्बर के स्वर्गवास के समय अहलिबैत और कुछ सहाबा उनके ग़म ( शौक ) मे विलाप कर रहे थे और उनके दफ़्न के इन्तिज़ाम मे लगे थे।
- मुंज़िर इबने जारुदे अब्दी के नाम जब कि उस ने ख़ियानत की ( उपभोग किया ) बअज़ उन चीज़ों में जिन का इन्तिज़ाम ( प्रबंध ) आप ने उस के सिपुर्द किया थाः-
- दूध पिलाई पर बच्चे का नहलाना , उसके कपड़े धोना , उसके तेल लगाना , उसकी ख़ुराक़ का इन्तिज़ाम रखना लाज़िम हैं लेकिन इन सब चीज़ों की क़ीमत उसके बाप पर हें .
- फिर काम की तदबीर करें ( 7 ) { 5 } ( 7 ) यानी दुनिया के कामों के इन्तिज़ाम जो उनसे सम्बन्धित हैं , उनको पूरा करें . यह क़सम उस पर है .
- मगर बरतानिया ने अय्यारी बरतते हुए एक गुप्त समझौता “ साइकस पैकाट ” किया , जिसकी रौ से बरतानिया और फ़्रांस ने अरबों के इलाक़े को अपने संयुक्त इन्तिज़ाम के तहत विभाजित कर लिया ।
- ( 23 ) यानी बनी इस्त्राईल के काफ़िरों ने हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम के साथ कपट किया कि धोखे के साथ आपके क़त्ल का इन्तिज़ाम किया और अपने एक आदमी को इस काम पर लगा दिया .
- ज़ाद यानी तोशा , खाने पीने का इन्तिज़ाम इस क़द्र होना चाहिये कि जाकर वापिस आने तक के लिये काफ़ी हो और यह वापसी के वक़्त तक बाल बच्चों के नफ़्क़े यानी आजीविका के अलावा हाना चाहिये .
- ( 13 ) विधवा के पुनः विवाह को इस्लाम ने प्रोत्साहित किया है ताकि उसकी सामाजिक सुरक्षा और आर्थिक सुरक्षा ( Social and Financial Security ) के साथ-साथ उस की यौन-सुरक्षा ( Sexual Security ) का भी पुख़्ता इन्तिज़ाम हो जाए।
- हज़रत को जब इस का इल्म हुआ तो आप ने यह कलिमात इर्शाद फ़रमाए जिन का माहसल ( सारांश ) यह है कि अगर वह ठहरा रहता तो हम माल की वसूली में उस से रिआयत करते , और उस की माली हालत दुरुस्त होने का इन्तिज़ाम करते।
- या यह कि उस ने यह इन्तिज़ाम ( व्यवस्था ) कर रखा है कि बर सबीले इत्तिफ़ाक़ ( संयोगवश ) उन में से हर एक की राय उन अह्काम में से किसी एक न एक हुक्म से बहर सूरत ( प्रत्येक दशा में ) मुवाफ़िक़त ( सहमति ) करेगी।