इमदादी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- हमारी बात हुई इमरान और नुसरान से | उन्होंने बताया चम्पानगर में बच्चों को तालीम के साथ हीं सिलाई , जिल्द साजी , पारचा बाफी इत्यादि का भी प्रशिक्षण दिया जाता है | जो बच्चे अच्छा पढ़ते हैं उनके लिए आगे की पढ़ाई की व्यवस्था भी की जाती है | चंदा , जकात , फितरह , अतियात और इमदादी की रकम से यहाँ का खर्चा चलता है |
- इस सम्बन्ध मे पटवारी राधा कृश्ण सुयाल पी0डब्लू-10 ने यह कथन किया है कि दिनॉक 7 . 9.07 को वह पटवारी नकोट के पद पर तैनात था और उस दिन इमदादी पटवारी के रूप मे पटवारी कोठी के साथ अपराध सं0 5/2007 के मामले मे मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु थाना मुनिकीरेती गया था जिसको थाना मुनिकीरेती की पुलिस द्वारा अभियुक्त से बरामद किया गया था जिसको थाना मुनिकीरेती ने विवेचनाकारी को सौंपा था।