उत्कण्ठित का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- अलका और मुकुल उनकी बातों काआनंद तो ले रहे थे , किन्तु अपने उत्कण्ठित मन की भावनाओं का भी आदान प्रदान कररहे थे.
- जब लोगों को यह लत लग जाती है तो शरीर काम नहीं कर पाता , पर दिमाग इसी लिये उत्कण्ठित रहता है ।
- कई वर्ष बीत गए . कभी-कभी ओढा जाम को जब अपने वतन कच्छ कीबहुत याद आती, तब वे कच्छ जाने के लिए अति उत्कण्ठित हो उठते.
- आँखें फाड़ना , टकटकी लगाकर देखना, रोमांच, आँसू, स्वेद, हर्ष, साधुवाद देना, उपहार-दान, हा-हा करना, अंगों का घुमाना, कम्पित होना, गदगद वचन बोलना, उत्कण्ठित होना, इत्यादि इसके अनुभाव हैं, व्यभिचारी भाव
- यक्ष की भी स्थिति ऐसी ही है कि वह प्रिया मिलन के लिये उत्कण्ठित है , परन्तु दिन में मिलन सम्भव नहीं , तब रात्रि में स्वप्न में आलिंगन के लिये भुजाएँ फ़ैलाता है , किन्तु वहाँ प्रिया कहाँ ? वहाँ तो शून्याकाश है।
- किन्तु , अन्य बहुत-सी बातों की तरह मैं इस बात का भी महत्त्व समझता हूँ कि भारतीय जनता के हृदय में प्रबन्ध-काव्य का प्रेम आज भी काफी प्रबल है और वह अच्छे उपन्यासों के साथ-साथ ऐसी कविताओं के लिए भी बहुत ही उत्कण्ठित रहती है।
- जैसे टुकड़े-टुकड़े करने की इच्छावाली रीछन ( भालू की स्त्री ) अपनी साँस से बिल में स्थित साँप को बिल से निकाल कर खा जाती है , वैसे ही लम्पट लोगों का धन और मन हरकर विनाश करने के लिए उत्कण्ठित स्त्री दिखावे के लिए किये गये मिथ्याभूत सत्कार द्वारा आश्वासन देकर मनुष्य को अपने वश में कर लेती है।।
- प्राचीन काल में क्योंकि आवागमन के साधन नहीं थे और पैदल ही आते जाते थे तो पुरुष दीपावली के बाद अपनी जीविका के लिये चले जाते थे और फ़िर वर्षा ऋतु से पहले लौट आते थे , पैदल चलते-चलते जब वे थक जाते थे तो विश्राम करने लगते थे , किन्तु मेघों की घटाएं देखकर वे शीघ्रातिशीघ्र घर पहुँचने के लिये उत्कण्ठित हो उठते थे।
- खो कर सन्तुलन सड़क होती है उलंग और टंग जाती है महाशून्य में आकाशगंगा-सी उसी पर अकसर चलता है रात में ऐरावत पृथ्वी की नाभिनाल जुड़ती ब्र्रह्माण्ड से गूँजता अचानक ही एक श्रैण्य-कण्ठ यहाँ इस विजन रेल फाटक पर , यहाँ से फूटती है एक और राह गायक का उत्कण्ठित कण्ठ उड़ता है गरुड़-सा , उसी को ताकतीं उदग्र वनस्पतियाँ उद्वाष्पित जल , उद्गीरित वहिन , उद्भ्रान्त भाषा , उत्तेजित मन , उतखनित धरती उठते सब उड़ते गरुड़ के साथ-साथ !