एम ओ यू का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- एम् सी डी ने जिन्दल कम्पनी के साथ तीमार पुर और ओखला में कूड़े से बिजली बनाने का प्लांट लगाने के लिए एक एम ओ यू साईन किया।
- ए एस आई ने विधिवत ढंग से एक एम ओ यू ( इकरारनामा) तैयार किया दोनों पक्षों ने उस पर हस्ताक्षर किये और बावली अग्रवाल समाज के हवाले कर दी गयी.
- ए एस आई ने विधिवत ढंग से एक एम ओ यू ( इकरारनामा ) तैयार किया दोनों पक्षों ने उस पर हस्ताक्षर किये और बावली अग्रवाल समाज के हवाले कर दी गयी .
- यह था नक्सलवादियों और आदिवासियों के बीच इसमें न कैमरे की चमक थी , और ना तालियों की गडगडाहट पर इस “ एम ओ यू ” के धमाके आज हमारे रोंगटे खड़े कर रहे है।
- उद्योग मंत्री ने ग्वालियर स्थित आई टी पार्क में पूंजी निवेश करने हेतु आस्ट्रेलियन कम्पनी से एम ओ यू साइन कराने मे मदद करने के लिये स्थानीय सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया की सराहना की।
- समय रहते कदम उठाने होंगे वरना यदि गैर आदिवासी गरीब जनता ने भी माओवादियो से और पर्यावरण् तन्त्र ने ग्लोबल वर्मिंग से एम ओ यू कर लिया तो सिवाय बगले झाकंने के अलावा कोई उपाय नही रह जायेगा !
- कम्पनी ने तीन वर्ष के अन्तराल के पश्चात , वर्ष २००७-०८ के लिए सरकार के साथ एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए तथा सरकार को दिए गए आश्वासन के अनुसार सभी निष्पादन मापदण्डों को प्राप्त करनें में वचनबद्ध है।
- साथ ही बहुराष्ट्रीय और बड़े उद्योगपतियों के साथ किये गए तमाम एम ओ यू रद्द किए जाए और जनता पर चलाए जाने वाले सैन्य अभियान को तुरन्त रोका जाए और सभी अर्ध सैन्य बलों को वापिस बुलाया जाए।
- समय रहते कदम उठाने होंगे वरना यदि गैर आदिवासी गरीब जनता ने भी माओवादियो से और पर्यावरण् तन्त्र ने ग्लोबल वर्मिंग से एम ओ यू कर लिया तो सिवाय बगले झाकंने के अलावा कोई उपाय नही रह जायेगा !
- जहाँ एक ओर ये लोग कैमरे की चमक और तालियों की गडगड़ाहट के बीच “ एम ओ यू ” कर रहे थे , उसी समय बस्तर की सुदूर वादियों में एक और “ एम ओ यू ” हो रहा था।