कालनेमी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- कालनेमी जैसे साधु वेशधारी दैत्यों ने भले ही थोड़े समय के लिए हिंसा और घृणा का वातावरण फैलाया हो , पर धार्मिक आस्थाओं को लेकर समाज में हिंसक टकराव का प्राय : अभाव था।
- उत्तराखण्ड से तो हम भू माफियाओं , लोकशाही के गला घोंटने वालों व यहां के संसाधनों को लूटने के उदेश्य से यहां पर कालनेमी की तरह घुसपेट करने वालों से दूर रखना चाहते है।
- पर सत्तांध इन दुर्योधनो , कंसों , रावणों को कोई तो बता दे लंका ढहती है जरूर एक दिन , खुद रावण के ही पापों से बेनकाब होते हैं यहां पर जयचंद जेबकतरे कालनेमी सदा।
- संघ के राष्ट्रवाद का नकाब ओढ़े स्वयं सेवक ; रूपि कालनेमी वाजपेयी व आडवाणी जैसेद्ध जब राजग के कार्यकाल में इंडिया राइजिंग व साइनिंग का तोता रटन लगाने लगे तो देश भोंचंक्का व ठगा सा रह गया।
- हां , समाजवादी पार्टी के अधिकांश लोग जरूर जश्न मना रहे हैं क्योंकि वे मानते हैं कि समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव का बंटाधार करने वाला एक ' कालनेमी ' खुद ही चला जा रहा है।
- हां , समाजवादी पार्टी के अधिकांश लोग जरूर जश्न मना रहे हैं क्योंकि वे मानते हैं कि समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव का बंटाधार करने वाला एक ' कालनेमी ' खुद ही चला जा रहा है।
- इसका समाधान मान्यता और आस्था के रूप में खोजने की कुछ मनीषियों ने कोशिश की थी , किंतु कुछ ‘ कालनेमी ' बीच में आ गए और आप तो जानते ही हैं कि ये कलियुग है , और वह भी मृत्यु लोक।
- इससे पहले कांग्रेस से छले गयी भारत के आम जनमानस की आशाओं पर जब संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक अटल -आडवाणी के कुशासन ने अपनी पदलोलुपता का बज्रपात किया तो लोगों को भगवान राम व राष्ट्रवाद के नाम पर राजनीति करने वाले भी कालनेमी के कलयुगी अवतार लगे।
- आडवाणी व उन जेसे राजनेताओं को एक बात गांठ बांधनी चाहिए कि देश की जनता देश व समाज के स्वाभिमान के लिए राणा प्रताप जैसे जंगल की खाक छानने वाले योद्धाओं को तो युगों तक अपना आदर्श मान सकती है परन्तु अपने निहित स्वार्थ के लिए कालनेमी बने लोगों को कभी स्वीकार नहीं करती।