किटकिट का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- सोचो , यदि हम पति-पत्नी होते तो बच्चों की पढ़ाई , उनका भविष्य , तुम्हारे भाई की शादी , मेरी माँ की बीमारी , हमारे भविष्य की प्लानिंग , राशन की किटकिट , बिजली का बिल , टेलीफोन का बिल , मकान की किश्त , हमारे ईगो , हमारे सामाजिक संबंध , रसोई गैस के खत्म होने से लेकर ट्रांसफर या फिर प्रमोशन जैसी कितनी गैर-जरूरी चीजों से हमारा सरोकार हो जाता और मूल चीज कहीं हाशिए पर चली जाती।
- जीवन का कौन सा पुण्य यहाँ तक लाया शायद युधिष्ठिर के एक झूठ से नरक के दर्शन और मेरे किसी पुण्य से इस स्वर्ग का दर्शन ये क्षणिक सुख सपने की तरह बीत गया फिर वही कल से चाय , खाने की किटकिट फिर काम पर जाने का तनाव क्या खेल खेलता है ये ईश्वर उधार की सुख देकर जिन्हें कभी अभाव नहीं समझा मेरी नियति है समझ कर सुख से जिया , उसको देखकर कभी एक पल कुंठा उभरने लगती है।