कुल परम्परा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उल्लेखनीय है कि चंद राज परिवार मां नंदा की पूजा अपनी कुल परम्परा के अनुसार करते है।
- चेतन मन उसे लडकी की ओर खींच रहा था तथा अवचेतन मन अपनी कुल परम्परा की ओर .
- 33 वेदज्ञ ऐसे थे , जिनके परिवारों में कुल परम्परा से वेद मंत्रों की रक्षा की जा रही थी।
- मथुरास्थों के आचार विचार स्वधर्म और कुल परम्परा की दृढता सभी के लिए अनुकरणीय और प्रेरणा दायक है ।
- के अगर किसी भी कवि ने / उस पर लिखा होता एक भी छन्द तो मुझे/ अपनी कवि कुल परम्परा
- प्रथम : - गोत्र और प्रवर जिसके द्वारा समाज अपनी पवित्र कुल परम्परा पर स्थिर एवं लक्षित रहता है।
- चतुर्थ : - वर्ग सतित्व मूलक नारी धर्म की सहायता से आर्य जाति तथा अद्भूत ब्रह्मवंश कुल परम्परा की महान पवित्रता है।
- इसलिए हमलोगों की होली तो अभी -अभी बीती है जिसका भब्य समापन हमारी कुल परम्परा के “ आठो -चैती ” के रंगा - रंग एवं झंकार कार्यक्रम से हुआ .
- जैसे हमारे माता पिता ने हमको जन्म दिया वैसे ही हमारा कर्तव्य है की हम कुल परम्परा को आगे बाधाएं , अपने बच्चों को सनातन संस्कार दें और धर्म की सेवा करें
- कुल परम्परा से प्राप्त लक्ष्मी का भी आपने विस्तार कर लिया है , किन्तु मित्रों को अपनाने का जो कार्य शेष रह गया है , उसे भी अब पूरा कर डालना चाहिये।