कोली जाति का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- चितलिया , परेवाला , जीवापुर , नानी लखवाड़ , कनेसरा , खडववाड़ी , कोठी , बरवाला व देवधारी आदि गांवों में दलित समुदाय कोली जाति के लोगों के करीब सौ परिवार हैं , पीने के पानी के लिए यह पूरी तरह नर्मदा नहर के पानी पर निर्भर हैं .
- इसलिए एक माफिया वर्ग ऐसा भी है जो उत्तराखंड की अनुसूचित जाति को पिछड़ी जाति तथा उत्तराखंड की कोली जाति को राजपूत सामान्य वर्ग का बताकर श्री हरस्वरूप एवं अन्य बने साॅफ्रट टारगेट के नाम खरीदी गई भूमि को दस गुना अधिक धनराशि का लाभ लेकर बिक्री कर रहा है।
- बहुत ही अच्छी रिपोर्टिंग की . ..जैसे हम भी उस मच्छी मेले (मुंबई में मछली को मच्छी ही कहते हैं)...में घूम आए...आपने रिपोर्ट के शुरू में वर्ण व्यवस्था,जाति व्यवस्था आदि की चर्चा की है....पर महाराष्ट्र की 'कोली जाति' का कोई जिक्र नहीं किया ??..दो शब्द तो उनका भी बनता है....फिल्मो में उनके कपड़े और “कोली नृत्य' देख तो अब सारा भारत ही उनसे परिचित है.प्रत्युत्तर देंहटाएं
- मुदिता के स्नेह पगे स्वर और आत्मीय स्पर्श ने उसे अपना दिल खोल कर रखने पर मजबूर कर दिया . उसने बताया कि वह 'कोली' जाति की है (यह मछुआरों की जाति होती है ).उसके पूर्वजों ने क्रिश्चन धर्म अपना लिया था जिससे उसे ग्लोरिया जैसा सुन्दर नाम मिल गया.ग्लोरिया ने प्रेम विवाह किया था.उसका पति मुहँ अँधेरे उठ कर मछली पकड़ने जाता और दिन में ग्लोरिया वही मछली बाज़ारों में बेचने जाती.उनके दिन आराम से कट रहें थे.
- परिसीमन के बाद समाप्त हो गई भरतपुर जिले की बयाना संसदीय सीट एस सी के लिए आरक्षित थी उस पर पिछले पॉच लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के योग्य जाटव , खटीक उम्मीदवारों को कोली जाति के साधारण उम्मीदवार पटखनी देते आ रहे है , वही इस क्षेत्र और आस पास के क्षेत्रों में भी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस जाटव और भाजपा कोलियों को प्रत्याशी बनाती रही है जिसमें जाटव के मुकावले कोली उम्मीदवार विजयी होते रहे है।