क्राइम ब्रान्च का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- दैनिक भास्कर एवम मकरन्द को तुरन्त दन्डवत हो कर माफ़ी मांगना चाहिये भारत मे ऐसे ही ग्यानी हैं तो भारत के साइबर क्राइम ब्रान्च का मालिक भगवान ही है ।
- लखनऊ , मोहनलालगंज से लूट के मामले में वांछित पांच हजार के इनामी लुटेरे राजेश वर्मा को क्राइम ब्रान्च पुलिस ने वजीरगंज व मोहनलालगंज पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है।
- घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सम्पन्नपुर थानाध्यक्ष चन्द्रभान यादव व स्वाट टीम व क्राइम ब्रान्च के प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह को मामले का पटाक्षेप करने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
- -सेल में कोई इंस्पेक्टर नहीं है तैनात , कैसे होगी विवेचना -कई मामलों की जांच लटकी हुई है एनबीटी, लखनऊ बिना संसाधनों के क्राइम ब्रान्च साइबर अपराधों की विवेचना करने में जूझ रही है।
- दिनांक 30 . 05 .13 को थाना बरसाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम हाथिया में आगरा क्राइम ब्रान्च की टीम अवैध हथियारों के व्यापार में लिप्त प्रकाश में आये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना बरसाना की मदद से दबिश देने गयी थी।
- जनपद मथुरा / थाना हाईवे दिनांक 13 / 14.05 .13 को थाना हाईवे व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर सत्यनगर कालोनी के अर्धनिर्मित मकान में दबिश देकर एक मूर्ति तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
- इस संबंध में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा अपनाये गये माॅडल की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने प्रत्येक जनपद में क्राइम ब्रान्च का गठन किया है , जो संगठित और सनसनीखेज अपराधों की विवेचना करती है।
- दिल्ली पुलिस ने जहां एक ओर कॉन्स्टेबल सुभाष तोमर की मौत का मामला क्राइम ब्रान्च को सौंप दिया है , वहीं एक बार फिर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया है तोमर की मौत उनके सीने और गर्दन में लगी चोटों की वजह से हुए हृदयाघात से हुई।
- नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने जहां एक ओर कॉन्स्टेबल सुभाष तोमर की मौत का मामला क्राइम ब्रान्च को सौंप दिया है, वहीं एक बार फिर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया है तोमर की मौत उनके सीने और गर्दन में लगी चोटों की वजह से हुए हृदयाघात से हुई।
- मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रान्च के प्रमुख राकेश मारिया ने कहा है कि यदि गृह मंत्रालय उनके खिलाफ शहीद अशोक कामटे की पत्नी विनीता द्वारा लगाये गये आरोपों पर स्पष्टीकरण नहीं देता तो वह इस्तीफा दे देंगे , इस पर विनीता ने शुक्रवार को कहा कि वह अपनी किताब में लिखे प्रत्येक शब्द पर अडिग हैं।