क्षोभक का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- यह एक तेज़ी से चलते क्षोभक से संबंधित प्रतिक्रिया है , यदि हम पतले धागे पर कागज़ का टुकड़ा बांधकर मेंढ़क के आगे हिलायें , तो मेंढ़क निश्चय ही उसकी ओर लपकेगा।
- वस्तु का बिंब ( दृश्य , श्रव्य , घ्राणजनित , इत्यादि ) जीव के लिये किसी क्षोभक के संकेत का कार्य करता है , जिससे उसके व्यवहार में परिवर्तन आ जाता है और यह अनुकूलित प्रतिवर्त कहलाता है।
- उसकी चिकित्सा के लिए मन के शरीराश्रित होने से शारीरिक शुद्धि आदि के साथ ज्ञान , विज्ञान, संयम, मन:समाधि, हर्षण, आश्वासन आदि मानस उपचार करना चाहिए, मन को क्षोभक आहार विहार आदि से बचना चाहिए तथा मानस-रोग-विशेषज्ञों से उपचार कराना चाहिए।
- उसकी चिकित्सा के लिए मन के शरीराश्रित होने से शारीरिक शुद्धि आदि के साथ ज्ञान , विज्ञान, संयम, मन:समाधि, हर्षण, आश्वासन आदि मानस उपचार करना चाहिए, मन को क्षोभक आहार विहार आदि से बचना चाहिए तथा मानस-रोग-विशेषज्ञों से उपचार कराना चाहिए।
- चिंतन के दौरान पैदा हुई नयी जरूरत आंतरिक कारण होती है , और ऐन्द्रिक संवेदनों के जरिए बाह्य विश्व से आए क्षोभक हमारे मस्तिष्क को उत्तेजित कर स्मृति से कुछ निश्चित बिंबों को हमारी चेतना के दायरे में ले आते हैं।
- यानि कि यहां ग्राही पर क्षोभक द्वारा पड़ने वाले प्रभाव से दृष्टि संवेदन तो पैदा हो रहे थे , पर प्रत्यक्षमूलक क्षमता के बिना रोगी उस क्षोभक वस्तु का प्रत्यक्ष करने में , उसका वस्तुपरक बिंब अपनी चेतना में परावर्तित करने में असमर्थ था।
- यानि कि यहां ग्राही पर क्षोभक द्वारा पड़ने वाले प्रभाव से दृष्टि संवेदन तो पैदा हो रहे थे , पर प्रत्यक्षमूलक क्षमता के बिना रोगी उस क्षोभक वस्तु का प्रत्यक्ष करने में , उसका वस्तुपरक बिंब अपनी चेतना में परावर्तित करने में असमर्थ था।
- ये क्षोभक उत्तेजन ( stimulation , excitation ) की सक्रिय प्रक्रिया आरंभ करते हैं ( विशेषतः प्रांतस्था में ) और प्रेरण के शरीरक्रियात्मक नियम के अनुसार उस वस्तु के अन्य गुणधर्मों के , जो दुर्बल क्षोभक हैं , विभेदन ( discrimination ) को अवरुद्ध कर डालते हैं।
- ये क्षोभक उत्तेजन ( stimulation , excitation ) की सक्रिय प्रक्रिया आरंभ करते हैं ( विशेषतः प्रांतस्था में ) और प्रेरण के शरीरक्रियात्मक नियम के अनुसार उस वस्तु के अन्य गुणधर्मों के , जो दुर्बल क्षोभक हैं , विभेदन ( discrimination ) को अवरुद्ध कर डालते हैं।
- बहरहाल , वैज्ञानिक छींक पर अनुसंधान करते रहे और आज जो जानकारी उपलब्ध है , उसके अनुसार यह एक नासा क्षोभक प्रतिवर्त है और इसका अच्छे या बुरे स्वास्थ्य , जन्म अथवा मृत्यु से कोई रिश्ता नहीं है और न इसका शकुन अथवा अपशकुन से कोई सैद्धांतिक संबंध है।