खारी नदी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मूसलाधार बारिश के कारण रविवार को हाथीजण से गुजरने वाली खारी नदी के कोज-वे ब्रिज पर पांच फुट तक पानी भर गया , जिसकी वजह से ब्रिज बंद करना पड़ा।
- वह एक शूर दरिया ( खारी नदी ) में हैं ( कि बावजूद पानी की कसरत के फिर भी वह प्यासे हैं ) उन के मुंह बन्द और दिल मजरुह ( घायल ) हैं।
- क्षेत्र के ग्राम पारा में स्थित प्राचीन एतिहासिक पारेष्वर महादेव मंदिर तथा ग्राम गुलगांव के पास स्थित खारी नदी के पेटे में स्थित झरनेष्वर महादेव मंदिर में खास तौर पर भक्तों की भीड़ देखी गई।
- गुजरात के सबसे बड़े जिले कच्छ में रापड़ , चित्रोड रोड सेक्शन , भुजिया हिल , गोरडोंगर हिल सेक्शन , लखपत सेक्शन , लाइयारी से छारसा तक खारी नदी सेक्शन तथा अन्य जैसे मनोरम भूवैज्ञानिक स्थल हैं जिनका बहुत बड़ा भूवैज्ञानिक महत्व है।
- रात्रि 11 बजे करीब युवकों ने सैंया में एक ढाबे पर खाना खाया , इसके बाद खारी नदी के पुल के नजदीक पहुंचते ही एक युवक ने निहाल सिंह के सिर पर तमंचा लगाकर गाड़ी रुकवा ली, मारपीट कर उसे बाहर निकाल दिया और बुलेरो लेकर आगरा की ओर निकल गए।
- भीलवाड़ा जिला उं 55 किलोमीटर छेठी खारी नदी के बाया किनारा पे एक धार्मिक स्थल भी बण्यो तको है , जिपे राजस्थान का लोक देवता देवनारायण जी को स्थान है और या को अठे भव्य मन्दिर बण्यो तको है , जिण ने इने बणावा वाला भोजराव के नाम पे सवाई भोज केवे है।
- अहमदाबाद। मूसलाधार बारिश के कारण रविवार को हाथीजण से गुजरने वाली खारी नदी के कोज-वे ब्रिज पर पांच फुट तक पानी भर गया , जिसकी वजह से ब्रिज बंद करना पड़ा। ब्रिज पर आवाजाही रुक जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा बीते दिन फ्रेंडशिप-डे की धूम भी पूरे शहर में दिखाई दी। मौसम भी हसीन था, इसलिए यंगस्टर्स के अलावा अन्य लोगों ने भी परिवार समेत छुट्टी का दिन घर से बाहर ही बिताया। ऐसी ही बहुत सी खबरें, तस्वीरों के साथ पढ़ने के लिए आगे की स्लाइडों पर क्लिक करें