गंडेरी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- उन दिनों सब्जी मंडी से पहले रस्सी गली व सदर बाजार के बीच चौराहे पर सरदार निहाल सिंह एक बोरा बिछा कर गंडेरी , मूली , कागजी नीबू और अदरख बेचा करते थे।
- सूचना - कल जब लक्ष् मण जी मंच के पीछे से बीड़ी पीकर मंच पर मेघनाथ युद्ध के लिये आ रहे थे तो किसी ने उनको गन् ने की गंडेरी फैंक कर मारी ।
- यूं ही शोर मत मचाइये गन्ना थोड़े ही है कि गंडेरी बनाओगे चीनी का दाना दाना उपजाऊ होता है गमला लो उसमें चीनी के दाने बो दो जनता यह तो कर सकती है फिर काहे का चीनी मंहगी या कम होने का गम करती है।
- सिर की नसें अपने हिसाब जैसे हरमोनियम की धौंकनी हो रही थी जो कि मालिक की मर्जी के अनुसार ज़रा-से इशारे पर पूरा राग , दूध राग , गंडेरी रांग , षठराग भरी , राग और रागिनियों को बजाकर मुझे प्रलोभन देता ही चला जा रहा था।
- सिर की नसें अपने हिसाब जैसे हरमोनियम की धौंकनी हो रही थी जो कि मालिक की मर्जी के अनुसार ज़रा-से इशारे पर पूरा राग , दूध राग , गंडेरी रांग , षठराग भरी , राग और रागिनियों को बजाकर मुझे प्रलोभन देता ही चला जा रहा था।
- देश-सेवा करने और व् याख् यान देने के कारण नेता महोदय का हाजमा इतना खराब हो गया है कि अंगूर , सेब , संतरा , केला , अमरूद , गंडेरी , ककड़ी , दूध , दही , मक् खन , शहद इत् यादि के अतिरिक् त इन् हें कुछ हजम ही नहीं होता।
- देश-सेवा करने और व् याख् यान देने के कारण नेता महोदय का हाजमा इतना खराब हो गया है कि अंगूर , सेब , संतरा , केला , अमरूद , गंडेरी , ककड़ी , दूध , दही , मक् खन , शहद इत् यादि के अतिरिक् त इन् हें कुछ हजम ही नहीं होता।
- दमा का रोगी , जो इस रोग को चालीस बरस से पाल रहा है और उसे पालते बीस बरस हो गये हैं ! रसीली तो अब दांतों में चूसकर फेंके गये गन्ने की गंडेरी रह गयी है जिंदगी का सूरज जब उगा तो चने की भाजी और मक्का की सिर्फ दो रोटियां उसने फूस की उस झोपड़ी में देखी थीं।
- पर मैं अपनी उल्टी तबीयत को क्या करूँ , मैं तो उस ग़रीब भिखमंगे की बात सोच रहा हूँ जिसे हमने अभी-अभी बगैर कफ़न के दफ़नाया है , जो अभी-अभी बुझे हुए कोयले की तरह , चूसी हुई गंडेरी की तरह , दूर उस कोने में फेंक दिया गया है , उस तह-पर-तह राख की ढेरी पर जिसका नाम समय है।