गुहेरी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ( १ ० ) नेत्रों में गुहेरी होना : इमली के बीजों की गिरी पत्थर पर घिसें और इसे गुहेरी पर लगाने से तत्काल ठण्डक पहुँचती है |
- 9 . आँख आने पर तथा गुहेरी (आँख की पलक पर होने वाली फुँसी) में पानी में हरड़ घिसकर नेत्रों की पलकों पर लेप करने से लाभ होता है।
- 27 आंख की फूली ( गुहेरी ) : - * अनार का फल जो अच्छी तरह पका हो , उसकी छाल को पके हुए अनार फल के रस में घिसे।
- 9 . आँख आने पर तथा गुहेरी ( आँख की पलक पर होने वाली फुँसी ) में पानी में हरड़ घिसकर नेत्रों की पलकों पर लेप करने से लाभ होता है।
- आँख में गुहेरी होने पर बेरिया के ढाई पत्ते लेकर उलटे फेंके जाते हैं तथा सात पत्ते आँख के ऊपर सात बर उतारकर उनको उसी बेरिया के काँटे में लगा देते हैं।
- इस रोग में आंखों की पलकों के ऊपर या नीचे एक तरफ फुंसियां हो जाती है अर्थात आंखों को नमी देने वाली ग्रन्थि में छोटी सी फुंसी हो जाती है जिसे अंजनी या गुहेरी कहते हैं।
- आंखों से सम्बंधित लक्षण- रोगी की पलकों में बहुत तेज जलन होने के साथ ही पलकों का आंखों से चिपक जाना , आंखों की पलकों पर गुहेरी निकल जाना आदि लक्षणों में रोगी को यूरेनियम नाइट्रिकम औषधि का सेवन कराना लाभदायक रहता है।