घिसनी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- छूट इतनी दे रखे हैं कि घास फूस और कलुवा के बहाने से हम नर्म दूब भरी मेंड़ पर घिसनी काटने ( नहीं जानते ! किसी यूपोरियन देहाती ब्लॉगर से पूछ लें ) तक की चर्चा कर चुके हैं।
- ' भैया आपको कहा था ना तार वाली घिसनी लाने को, इससे साफ़ नहीं होता !' 'लेकिन मैं तो इसी से कर लेता हूँ... ' 'आपकी तरह फुर्सत नहीं है न, मुझे और भी घरों में काम करना होता है !'
- फिर उसे भाप कक्ष ( स्टीम रूम ) में 15 से 20 मिनट तक बैठाया जाता है और शरीर पर जमे मैल के फूल जाने पर त्वचा पर एक विशेष तरह की मिट्टी से बनी घिसनी को रगड़ा जाता है।
- लेकिन तुम बताओ , इस तरह के मुल्क में तुम कलाकार बनोगे और तुम्हारा स्वाभिमान फिर भी अक्षुण्ण बना रहेगा? जिन्हें कला की कोई तमीज़ नहीं, ऐसे लोग तुम्हें मंजूरी दें, तुम्हारी कला खरीदें, इसके लिए तुम्हें हुकूमत, अमीरों और सबसे गए-गुज़रे, अधपढे ख़बरनवीसों के आगे नाक घिसनी होगी।
- जितनी बातें हम कुछ मिनटों में कर लेते हैं , अगर उसे लिखना होता तो पता नहीं कितने पन्नों पर उंगलियां घिसनी पड़तीं और उस संवाद को पूरा होने में कुछ महीने जरूर जाया हो जाते.हो तो यह भी सकता था कि आपका विशेषांक छपने के बाद मेरा लेख पहुंचा ही होता.
- हालत ये हैं कि यदि किसी वामपंथी या सेकुलर साहित्यकार से कोइ भी सहयोग पाना हो तो सबसे पहले आपको गुजरात और सलवा जुडूम के तथाकथित जनसंहार पर साहित्य कर्म करना पडेगा या फिर कश्मीर में फौजों के तथाकथित दमन पर या अफगान / ईराक में बुश / अमेरिका के तथाकथित जुल्मों पर कलम घिसनी पड़ेगी .
- ' बर्तन थोडा ठीक से साफ़ कर दिया कीजिये , मैं जब भी कुछ बनाता हूँ मुझे बर्तन फिर से साफ़ करना पड़ता है ' . ' भैया आपको कहा था ना तार वाली घिसनी लाने को , इससे साफ़ नहीं होता ! ' ' लेकिन मैं तो इसी से कर लेता हूँ ... ' ' आपकी तरह फुर्सत नहीं है न , मुझे और भी घरों में काम करना होता है ! '