चिंपांजी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- हालात यह हैं कि पिछले कई वषरे से चिंपांजी व हाथी जैसे जानवर न होने से यहां आने वाले सैलानियों की संख्या लगातार घटती जा रही है।
- वन्य जीवों के प्रति बच्चों को आकर्षित करने व उनके मनोरंजन के उद्देश्य से स्थापित किए चिड़ियाघर में एक चिंपांजी की जरूरत लम्बे अर्से से महसूस की जा रही है।
- वास्तव में चिंपांजी की एक प्रजाति ऐसी होती है जिनमें इतने अलग-अलग क़िस्म की डीएनए संरचनाएँ हो सकती हैं जितनी आज मौजूद सभी छह अरब इंसानों में भी न मिल पाए .
- तस्करी ने बढ़ाई परेशानी भारत में लगभग विलुप्त होते जा रहे चिंपांजी को विदेश से लाने के प्रयास को उस समय झटका लगा जब अंतराष्ट्रीय स्तर पर इसकी तस्करी की बात उजागर हुई।
- लेकिन इन सब बातों पर मगजमारी का क्या मतलब , फिल्म तो ` हंसाने के लिए कुछ भी करेगा ' के सिद्धांत पर बनी है इसमें चिंपांजी तो क्या कोई और जीवजन्तु भी हो सकता था।
- केनी बहुत ही छोटी सी चिंपांजी है और वो लगातार इस बात को लेकर सचेत रहती है कि उस पर कोई हमला कर देगा और वो अपना ज्यादातर समय डर के मारे चिखती ही रहती है।
- बताया जाता है कि सीजेडए से अनुबंिधत कुल 151 चिड़ियाघरों में से केवल 6 चिड़ियाघरों में ही चिंपांजी है इनमें दिल्ली के अलावा उड़ीसा का नन्दन कानन , चेन्नई का अरिगनार अन्ना व मैसूर का जूलॉजीकल पार्क शामिल है।
- मैक्स-प्लैंक इंस्टीटयूट ऑफ इवाल्युशनरी एंथ्रॉपोलाजी के फिलिप खैटोविच तथा कैंब्रिज , लिपजिग और शंघाई के उनके साथी शोधकर्ताओं ने स्वस्थ और सीजोफ्रेनिक मनुष्यों के मस्तिष्क और चिंपांजी और रीसस मैकी (एक तरह का बंदर) के मस्तिष्क पर शोध किया।
- वहीं कुछ लोग येति को ही एलियन का आविष्कार मानते हैं जिसे चिंपांजी और इंसानों के मिश्रित डीएनए से विकसित किया गया है और जिसे देखने और हाल जानने के लिए ही एलियन समय-समय पर धरती पर आते हैं .
- नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार यहां चिड़ियाघर में चिंकारा , ब्लैकवक , बोनटबंदर, बजरीगर, अजगर, कोबरा, मदर घड़ियाल ऐसे जीव है जिन्हें वह दूसरे चिड़ियाघरों को देने के लिए तैयार है, इसके बावजूद चिंपांजी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।