चौपट होना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- भारतीय किसान संघ के प्रांतीय संयोजक दर्शन सिंह चौधरी कहते हैं कि किसान की आत्महत्या का कारण किसान को फसल का सही दाम न मिलना , बिजली ने मिलने से फसल चौपट होना , बैंकों के कर्ज वसूलने में गैरमानवीय व्यवहार आदि शामिल हैं।
- इसे बाहर निकालने के लिए कई स् तर पर प्रयास किये जाने चाहिए , तब कहीं जाकर जो शिक्षा व् यवस् था पर कलंक लग गया है अन् यथा धीरे-धीरे प्रदेश की जो पीढ़ी तैयार हो रही है उसका भविष् य चौपट होना तय है।
- और ऐसी ज़रुरत आने में ज्यादा देर नहीं लगती . इन ज़रूरतों के कई नाम हो सकते हैं, मसलन - ननद की शादी, ससुर की बीमारी, देवर की फीस, फसल का चौपट होना, इत्यादि-इत्यादि कारणों से वह जल्दी ही उसे बनाने वाले सुनारों के हाथ में फिर से आ जाता है.
- ज्यादा पढ़ने पर जिन्दगी चौपट होना जरूर है - शर्तिया ! जो जिन्दगी ठग्गू के लड्डू या कामधेनु मिष्ठान्न भण्डार की बरफी पर चिन्तन में मजे में जा सकती है , वह मोटी मोटी किताबों की चाट चाटने में बरबाद हो - यह कौन सा दर्शन है ? कौन सी जीवन प्रणाली ?