छुपाव का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- रवि अपनी बहन को डाँट रहा था मुझ से कोई लुकाव छुपाव तो था नहीं इस लिये बात चलती रही।
- उनकी आफिसियल वेबसाईट पर भी कहीं कोई दुराव छुपाव नहीं है सब बातें पारदर्शी है बिंदास हैं , खुल्लमखुल्ला हैं ....
- यहाँ कोई दुराव छुपाव नहीं है -जो जब जिस भाव में आएगा उसे यहाँ वही नज़र नहीं आएगा -यहाँ कोई पक्षपात नहीं है -
- अब उसे लग रहा था कि उसके स्वयं के द्वारा भुवनचंद्र का प्रस्ताव स्वीकार कर लेने में उस छुपाव को मान्यता देने की बात अंतर्निहित है।
- जब कोई दिखाई नहीं दिया तो उसने गर्दन झुका ली और एक छुपाव भरे लहजे में बोल दिया- ' नहीं' मैंने दूसरे तने हुए चेहरों की तरफ देखा।
- कहते हैं इस बीमारी के संक्रमितों में कोई छुपाव दुराव नहीं होता नहीं होना चाहिए दोनों के बीच संदेह दबे पाँव आना चाहता है भी है .
- इसकी आकृति में बाहरी ओर से पीठ सी फेरी गयी है और भीतर की ओर घुण्डी दी गयी है , जिससे कुछ छुपाव सा , रहस्य सा दिखाई देता है।
- मीरा के प्रेम की सिथ्ती अध्यात्मिक थी वह उस परमात्मा का अंश बन गई थी उसी का रूप बन गई थी जहाँ कोई भेद नही . .. कोई छुपाव नही ...
- उगने की क्रिया भी छुपाव भरे रहस्य के साथ हो रही है , जकार की भांति यहां अभी अंकुरण नही है , अपितु एक रहस्य है और भीतर ही भीतर बढने और उगने की रहस्यमयी क्रिया हेाती सी जान पड़ रही है।
- बिग बॉस के निर्माता / निर्माताओं की यह जुगत उन पर भारी पड़ने वाली है ऐसा मुझे लगता है -दोष सनी लियोन का नहीं है क्योकि वहां तो कोई दुराव छुपाव है ही नहीं , सब कुछ शीशे सा साफ़ है ...