छोटी कोशिश का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- बदलाव कि ये छोटी कोशिश मायने तो रखती है पर बड़े घोटालों के सागर में ये बूंद समान ही लगता है .
- पर्यावरण को बचाने की हर छोटी कोशिश मायने रखती है क्योंकि हम जो भी उसका अच्छा या बुरा असर पर्यावरण पर पड़ता है।
- एक छोटी कोशिश आप कीजिये और एक छोटी सी कोशिश मैं , देखना फिर एक दिन बड़ी कोशिश साकार हो ही जायेगी .
- इस ब्लाग के जरिए इस इलाके की राजनीतिक , सामाजिक , आर्थिक और सांस्कृतिक तस्वीर दिखाने की एक छोटी कोशिश करना चाहता हूं .
- लेकिन परमेश्वर उसके अनुग्रह को लौटाने की हमारी छोटी कोशिश को बड़ी मानता है और हमारे लिए स्वर्ग की अपार आशीष की तैयारी की है।
- हमने समय समय पर इन पैसो से नए कलाकारों में हिंदी के प्रति रुझान बढ़ने हेतु प्रतियोगिता करने की एक छोटी कोशिश करने की तमन्ना रखते है।
- ऐसा कोई भी हाशिये या केंद्र का प्रतिरोध जो इस मुख्य अंतर्विरोध को नज़रअंदाज करेगा , वह असल में समझौते की एक छोटी कोशिश की तरह रह जाएगा .
- कांग्रेस की राजनीति में इस बदलाव का कितना असर होगा , यह तो वक् त ही बतायेगा , लेकिन फिलहाल माहौल बनाने की एक छोटी कोशिश तो हो ही रही है।
- उपन्यास के पात्र सलीम के माध्यम से एक छोटी कोशिश हुई तो दिखती है , पर मासूम किस्म की भावुकता , जिसकी जकड़ में रचनाकार भी नजर आता है , उपन्यास को उस ओर बढ़ने से रोकती है।
- यरूशलम से कुछ किलोमीटर दूर अबू घोष नाम के फेमस रेस्तरां के मालिक इब्राहिम ने कहा , मैं कुछ बदलने जा रहा हूं , हां यह छोटी कोशिश जरूर है , लेकिन मुझे विश्वास है कि मैं खाने के कल्चर को बदल दूंगा।