जन्म-काल का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- माता के गर्भ में पल रहा शिशु जन्म-काल के समय तक शारीरिक संरचना को तो प्राप्त कर लेता है , किंतु जीवन की सामर्थ्य उसमें नहीं होती है।
- हीरा डोम ( जन्म-काल 1885 या 1886 ई. के आसपास ) की एक मात्र प्राप्त कविता अपने तेवर और तंज के लिए मील का पत्थर बनी हुई है ।
- ऐतिहासिक दृष्टि के लिए जिन तत्वों की आवश्यकता होती है , यथा- व्यक्ति का जन्म-काल , पैतृक पृष्ठभूमि , शिक्षा-दीक्षा आदि , भरतमुनि के विषय में उन सबका अभाव है।
- उनको प्रणाम ! थी उम्र साधना, पर जिनका जीवन नाटक दु:खांत हुआ, या जन्म-काल में सिंह लग्न पर कुसमय ही देहाँत हुआ! उनको प्रणाम दृढ़ व्रत औ' दुर्दम साहस के जो उदाहरण थे मूर्ति-मंत? पर निरवधि बंदी जीवन ने जिनकी धुन का कर दिया अंत!
- जैसे कन्या-भ्रूण की हत्या इस देश में घटित होती है या फिर नारी-जीवन को आजीवन बंधन में रखने , तड़पाने , तड़पा-तड़पाकर मारने , जलाने आदि की घटनाएँ आम हैं , उसी तरह यहाँ घरवालों और बाहरी दोनों के दुर्व्यवहार से पीड़ित हिन्दी का उद्भव और विकास उसके जन्म-काल से अब तक बाधाग्रस्त रहा है |
- ● ज़रदुश्त का जीवन-आचरण और शिक्षाओं का हाल दूसरे धार्मिक गुरुओं का मामला भी इससे कुछ भिन्न नहीं , जैसे ज़रदुश्त ( Zoroaster ) को लीजिए , जिसका सही जन्म-काल भी अब ठीक मालूम नहीं , ज़्यादा से ज़्यादा जो बात कही गई है , वह यह है कि सिकन्दर की ईरान-विजय से ढाई सौ साल पहले उसके वजूद का पता चलता है अर्थात् मसीह से साढ़े पाँच सौ साल पूर्व।
- उनको प्रणाम ! एकाकी और अकिंचन हो जो भू-परिक्रमा को निकले; हो गए पंगु, प्रति-पद जिनके इतने अदृष्ट के दाव चले ! उनको प्रणाम ! कृत-कृत नहीं जो हो पाए; प्रत्युत फाँसी पर गए झूल कुछ ही दिन बीते हैं¸ फिर भी यह दुनिया जिनको गई भूल ! उनको प्रणाम ! थी उम्र साधना, पर जिनका जीवन नाटक दु:खांत हुआ; या जन्म-काल में सिंह लग्न पर कुसमय ही देहांत हुआ ! उनको प्रणाम ! दृढ़ व्रत औ' दुर्दम साहस के जो उदाहरण थे मूर्ति-मंत ? पर निरवधि बंदी जीवन ने जिनकी धुन का कर दिया अंत !