जिज़िया का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- ईसाई राज्यों ने उन पर जिस तरह के सतत अत्याचार किए हैं , उनके आगे मुसलमान राज्यों द्वारा यहूदियों पर लगाए गए जिज़िया कर जैसे भेदभाव कहीं नहीं ठहरते।
- उस सूरत में मानी ये हैं कि उनके इस एहद तोड़ने से दरग़ुज़र कीजिये जबतक कि वो जंग से रूके रहें और जिज़िया अदा करने से मना न करें .
- सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने उनसे सुलह मंजूर फ़रमाई और यही पहला जिज़िया है जो मुसलमानों को मिला और पहली ज़िल्लत है जो काफ़िरों को मुसलमानों के हाथ से पहुंची .
- मगर मध्यकाल में ईसाई राज्यों ने उन पर जिस तरह के सतत अत्याचार किए हैं , उनके आगे मुसलमान राज्यों द्वारा यहूदियों पर लगाए गए जिज़िया कर जैसे भेदभाव कहीं नहीं ठहरते।
- 2 . पोल टेक्स- जिज़िया देना-इससे इस्लाम में आस्था न रखने वाले को संरक्षण मिल जाता है तथा वे ‘ जिम्मी ' हो जाते हैं बशर्तेैं वे अरेबिया के मूर्ति-पूजक न हों।
- यानी सब लोग मुसलमान हो जाएँगे , कोई खुदा और उसके रसूल और इस्लाम धर्म का दुश्मन बाक़ी न रहेगा , जिनसे जिहाद ( धर्मयुद्ध ) व जंग की जाए और जिज़िया वसूल किया जाए।
- चुनांचे ऐसा ही हुआ कि नबीये करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने एक रोज़ में छ : सौ की तादाद को क़त्ल फ़रमाया और बहुतों को गिरफ़तार किया और ख़ेबर वालों पर जिज़िया मुक़र्रर फ़रमाया .
- ( 7 ) चुनांचे उनपर अल्लाह तआला ने बख़्त नस्सर और संजारेब और रोम के बादशाहों को भेजा जिन्होंने उन्हें सख़्त तकलीफ़ें दीं और क़यामत तक के लिये उनपर जिज़िया और ज़िल्लत लाज़िम हु ई.
- इस्लाम लाने से जिज़िया मुक़र्रर करने की हिकमत यह है कि काफ़िरों को मोहलत दी जाए ताकि वो इस्लाम की विशेषताओं और दलीलों की शक्ति देखें और पिछली किताबों में सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की ख़बर और हुज़ूर की तारीफ़ देखकर इस्लाम लाने का मौक़ा पाएं .
- मगर जिन्होंने ज़ुल्म किया और ज़िम्मे से निकल गए और जिज़िया को मना किया उनसे व्यवहार तलवार के साथ है , इस आयत से काफ़िरों के साथ दीनी कामों में मुनाज़िरा करने का जवाज़ यानी वैद्यता साबित होती है और ऐसे ही इल्मे कलाम यानी तर्क-वितर्क की विद्या सीखने का जवाज़ भी .