ठहराया हुआ का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पापी कोई “दंडमोचन” तभी मिल सकता है जब वह पाप स्वीकार करने के बाद पाप के अपराध से मुक्त हो चुका हो तथा उस दंडमोचन के लिए चर्च द्वारा ठहराया हुआ पुण्य का कार्य ( प्रार्थना, दान, तीर्थयात्रा आदि) पूरा करे।
- यह उस इज़्ज़त वाले इल्म वाले का ठहराया हुआ है { 12 } फिर अगर वो मुंह फेरें ( 14 ) ( 14 ) यानी अगर ये मुश्रिक लोग इस बयान के बाद भी ईमान लाने से मुंह फेरे .
- 8 परन्तु यदि कोई इतना कंगाल हो कि याजक का ठहराया हुआ दाम न दे सके , तो वह याजक के साम्हने खड़ा किया जाए, और याजक उसकी पूंजी ठहराए, अर्यात् जितना संकल्प करनेवाले से हो सके, याजक उसी के अनुसार ठहराए।।
- पापी कोई “ दंडमोचन ” तभी मिल सकता है जब वह पाप स्वीकार करने के बाद पाप के अपराध से मुक्त हो चुका हो तथा उस दंडमोचन के लिए चर्च द्वारा ठहराया हुआ पुण्य का कार्य ( प्रार्थना , दान , तीर्थयात्रा आदि ) पूरा करे।
- ' - सूरः अम्बियाः 30 ‘ सूर्य अपने एक मुस्तक़र ( ठिकाने ) की ओर दौड रहा है , यह सर्वशक्तिमान और हर चीज़ की खबर रखने वाली सता का ठहराया हुआ कानून है , और चांद के लिए हमने मंजिले मुकर्रर कर दी हैं और हरेक अपने विशेष क्षेत्र में बराबर तैरता रहता है।
- यहां तक की आप ने रौशनी ( प्रकाश ) ढ़ूढ़ने वाले के लिये शोले ( जवालायें ) भड़काए , और रास्ता खो कर , सवारी के रोकने वाले के लिये निशानात रौशन ( चिन्ह स्पष्ट ) किये ऐ अल्लाह ! वह तेरे भरोसे का अमीन और क़यामत के दिन तेरा ठहराया हुआ , गवाह ( साक्षी ) है।