तिकुनिया का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- लगातार तिकुनिया में पधार रहे जैन सन्तों की भावना से प्ररित होकर जैन समाज ने 25 अप्रेल 2013 को कस्बे के बगिया मौहल्ले में जैन स्थानक के नाम भूमि का चयन कर उसमें जैन स्थानक बनायें जाने को भूमि पूजन भी करा दिया तभी से जैन स्थानक बनने का कार्यक्रम तय हो चुका था।
- जैन सन्त ने अपने प्रवचन के माध्यम से लोगो को शान्ति का मार्ग बतलाते हुए धर्म का रास्ता दिखलाया था ओर अपने दौरे के दौरान जैन सन्त ने तिकुनिया में जैन समाज से एक जैन स्थानक बनाने को कहा जिससे कि दूर दराज के आने वाले जैन सन्त उसमें ठहर सकें तथा प्रवचन कर सकें।
- सेंट्रल बैंक तिकुनिया के बचत खाताधारक पवन कुमार गोयल ने बताया कि उसने बीती चार फरवरी को अपनी जीवन बीमा किश्त 2359 रुपए का भुगतान करने के लिए अपने बचत खाते की चेक काटकर पलियाकलां स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय में जमा की थी , परंतु पासबुक में बचत खाता संख्या ठीक से छपा नहीं होने के कारण उसके द्वारा चेक पर खाता संख्या के अंत का एक अंक गलत लिख गया था।