तेजी आना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- स्थानीय सर्राफा बाजार में रोजाना निकलने वाली पर्ची में भाव 29 , 500 रुपए ही बताए गए थे , लेकिन इसके बाद अचानक दामों में तेजी आना शुरू हुई।
- ऐसा माना जा रहा है कि चीन में भारी पैमाने पर कोक व कोकिंग कोल की खपत होगी , जिससे स्पॉट कीमतों में तेजी आना स्वाभाविक है।
- स्थानीय सर्राफा बाजार में रोजाना निकलने वाली पर्ची में भाव 29 , 500 रुपए ही बताए गए थे , लेकिन इसके बाद अचानक दामों में तेजी आना शुरू हुई।
- मांग व आपूर्ति से संबंधित मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए पाण्डेय ने कहा कि अर्थव्यवस्था में विस्तार के साथ ही तेल की मांग में तेजी आना लाजिमी है।
- संपादकीय . श्रीलंका में लगभग 25 साल से चल रहे गृह युद्ध में फिर से तेजी आना वहां की सरकार द्वारा 2002 के संघर्ष विराम समझौते से अलग होने के फैसले का स्वाभाविक नतीजा है।
- दूसरी ओर हाइपर थाइरायडिज्म में जब अत्यधिक हार्मोन बनने लगते हैं तो रोगी को थोड़ा सा काम करने पर थकावट का एहसास , चिड़चिड़ापन, गर्मी से बचना, पसीना आना तथा कंपकंपी, अधिक भूख लगना, वजन घटना लेकिन कभी-कभी बहुत अधिक खाने से वजन में काफी वृद्धि हो जाना, दिल की धड़कनों में तेजी आना मांसपेशियों का कमजोर पड़ना, गले में सूजन आना तथा कुछ भी निगलने में तकलीफ होना, आंखों का पानी सूखने लगना तथा कभी-कभी कोई चीज दोहरा दिखने जैसे लक्षण होते हैं।