दक़ियानूस का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- में फेर लेंगे और ऐसा हुआ तो तुम्हारा कभी भला न होगा { 20 } और इसी तरह हमने उनकी इत्तिला कर दी ( 14 ) ( 14 ) लोगों को दक़ियानूस के मरने और मुद्दत गुज़र जाने के बा द.
- उसको खोला तो तख़्ती बरआमद हुई उसमें उन लोगों के नाम और कुत्ते का नाम लिखा था और यह भी लिखा था कि यह जमाअत अपने दीन की हिफ़ाज़त के लिये दक़ियानूस के डर से इस ग़ार में शरणागत हु ई .
- 18 सूरए कहफ़ -दूसरा रूकू हम उनका ठीक ठीक हाल तुम्हें सुनाएं , वो कुछ जवान थे कि अपने रब पर ईमान लाए और हमने उनको हिदायत बढ़ाई { 13 } और हमने उनकी ढारस बंधाई जब ( 1 ) ( 1 ) दक़ियानूस बादशाह के सामने .
- सरिता का दृष्टिकोण एक पढ़े लिखे आधुनिक मध्यमवर्गीय हिंदी भाषी हिंदू जैसा था , जो दक़ियानूस नहीँ था , जो हिंदू समाज को पुराना गौरव लौटाना चाहता था और इसी उद्देश्य से जो समाज के पुराने पाखंड को उखाड़ फेंकना चाहता था , स्त्रियोँ को जाग्रत करना और सम्मान दिलाना चाहता था , जिसे रोचक कहानियाँ पढ़ने मेँ रुचि थी , जो सहज काव्य से विह्वल होना चाहता था .
- प्रतिभागी हैं- किसान , घरेलू नौकर , सब्ज़ी के व्यापारी , सरकारी ठेकेदार , और मेरे जैसे कुछ सरकारी कर्मचारी भी . खयाल आया कि वह पहला जलसा इस जलसे से कितना अलग रहा होगा ? कितना जज़्बा और जोशो-खरोश रहा होगा उस दिन फिज़ाओं में ! काश मैं पीछे लौट कर फील कर पाता वह माहौल ! फिर अपने इस कूढ़ मगज़ दक़ियानूस सोच पर झेंप सी हो आई .