×

दुख उठाना का अर्थ

दुख उठाना अंग्रेज़ी में मतलब

उदाहरण वाक्य

  1. प्रसारण के प्रारंभ में उन्होंने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा था कि दुखियों के साथ दुख उठाना और उनके दुखों को दूर करना ही मेरे जीवन का काम रहा है .
  2. इस सैनिक के परिवार की कहानी काफ़ी दुख भरी है क्योंकि उन्होंने न सिर्फ़ लांस नायक के ग़ायब होने का दुख उठाना पड़ा बल्कि उनके ऊपर भगोड़ा होने का कलंक भी लग गया .
  3. भीष्म पितामह ने कहा . प्रभो मैं ध्यान क्रिया द्वारा अपने सौ जन्म देख सकता हूँ और मैंने देखा कि मैंने सौ जन्मों में ऐसा कोई कार्य नहीं किया जिस हेतु मुझे ये दुख उठाना पङे .
  4. पिता के पापों का परिणाम पुत्र को भोगना ही पड़ता है , जैसे कि महाराज दशरथ के हाथों हुई श्रवण कुमार की मृत्यु के पाप के परिणामस्वरूप उनके पुत्र भगवान राम को जंगलों में भटक कर दुख उठाना पड़ा।
  5. यदि किसी प्रजाति के सभी सदस्यों को चरम सीमा तक दुख उठाना पड़े तो वे अपने अस्तित्व से ही इन्कार करने लगेंगे , लेकिन हमारे पास यह विश्वास करने का कोई कारण नहीं है कि ऐसा कभी भी या यदा-कदा हुआ होगा।
  6. हर जन्म में भोगों को भोगना तथा उनसे होने वाले परिणामों से दुख उठाना , इससे मनुष्य कई जन्म में जाकर यह शिक्षा ग्रहण करता है कि इन वासनाओं के कारण ही आसक्ति होती है तथा यही आसक्ति बंधन का कारण बनती है।
  7. मेहनत करना ही दुख उठाना है लेकिन जब इनसान के सामने मक़सद साफ़ होता है तो फिर उस मक़सद को पाने की लगन उसके लिए न सिर्फ़ वह कष्ट सहना आसान हो जाता है बल्कि उसे उसमें सुख और आनन्द का अनुभव होने लगता है ।
  8. भाई गुरदास जी के कथन अनुसार चार वेदों को उच्चारने वाला ( ब्रह्मा ) बहुत सूझवान था , लोगों को उपदेश देता था , पर अपनी पुत्री की जवानी और सुन्दरता को देख कर मोहित हो गया था | जिस कारण उसे दुख उठाना पड़ा था |
  9. वे स्पष्ट रूप से कहते हैं कि घास की भी निंदा नहीं करनी चाहिए भले ही वह पांवों के नीचे क्यों न रहती हो क्योंकि जब वही घास उड़कर आंख में गिर जाती है तो बहुत दुख उठाना पड़ता है- कबीर घास न नींदिए , जो पाऊं तलि होइ।
  10. ऐसा विवाह जातक के लिये शुभ होता है , किंतु आजीवन जीवन साथी के प्रभाव में रहना पड़ता हैं यदि सूर्य क्षेत्र तक जाने वाली विवाह रेखा नीचे मुड़कर सूर्य रेखा को काट दे , तो जातक का वैवाहिक संबंध उससे निम्न कोटि के व्यक्ति के साथ होता है और इस विवाह के कारण उसकी प्रतिष्ठा को हानि पहुंचती है व दुख उठाना पड़ता है।
अधिक:   पिछला  आगे


PC संस्करण
English


Copyright © 2023 WordTech Co.