दुख झेलना का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- दिन भर अपना ओर अपने बच्चे का पेट भरने के लिए यह बंदर जंगल से गाव की ओर निकाल पड़े मगर उनको ऐसा दुख झेलना पडा।
- कुछ लोग कर्मों के प्रभाव को अधिक महत्व देते हैं लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में कई बार अच्छे कर्मों के बाद भी दुख झेलना पड़ जाते हैं।
- न सीता की तरह अग्निपरीक्षा दे के भी परितक्त्य होना पड़े , न रुक्मिणी की तरह सौतनों का दुख झेलना पड़े और न ही लक्ष्मी जी की तरह चरण दबाने पड़े .
- सिर्फ इस एक आदमी के अहँकार के कारण पहेल सरकार गिरते -गिरते बची और अब एक 80 वर्षीय , देशभक्त राजनेता को पार्टी से बाहर होने का दुख झेलना पड़ रहा है।
- कई बार ऐसा भी होता है कि हुक्मरानों को उनके जीवनकाल में ही अपनी प्रतिमाओं को उसी जनता के हाथों तबाह होते देखने का दुख झेलना पड़ता है जो कि कल तक उन पुतलों के दर्शन कर भाव-विभोर होती थी।
- कई बार ऐसा भी होता है कि हुक्मरानों को उनके जीवनकाल में ही अपनी प्रतिमाओं को उसी जनता के हाथों तबाह होते देखना का दुख झेलना पड़ता है जो कि कल तक उन पुतलों के दर्शन कर भाव-विभोर होती थी।
- अब मुझे एक बात बताओ , लड़कियों की संख्या कम होने से कुछ लड़कों का कुँवारा रह जाना अधिक चिंतनीय है या विकल्पों के अभाव मे कम योग्य लड़के से अपनी बेटी की शादी करके जीवन भर दुख झेलना .
- किंतु उसके उच्च राशिस्थ होने से उसका दोष निष्प्रभावी तो रहा किंतु सप्तम् भाव एवं उसके कारकेश शुक्र पर राहु की दृष्टि और केतु की स्थिति तथा सप्तम् भाव में विध्वंसक मंगल की स्थिति के कारण पत्नी वियोग का दुख झेलना पड़ा।
- रत्नपुर के कलचुरी वंश के अंतिम स्वतंत्र राजा रघुनाथ सिंह को भी असमय पुत्र-मृत्यु का दुसह दुख झेलना पडा और ऐसी ही परिस्थिति में कटक विजय हेतु निकले मराठा सेनापति भास्कर पंथ नें सामान्य प्रतिरोध के बाद छत्तीसगढ के राज को रत्नपुर में कब्जा कर , प्राप्त कर लिया ।
- अब तक पाकिस्तान में जितने भी सेना-प्रमुखों की नियुक्तियां हुई हैं , उनमें सबसे ज्यादा उत्सुकता इस नियुक्ति के वक्त पैदा हुई है , क्योंकि मियां नवाज शरीफ ने पिछले 20 साल मंप कुल तीन सेना-प्रमुख नियुक्त किए और तीनों नियुक्ति में उन्हें धोखा खाना पड़ा और दुख झेलना पड़ा।