देव-दर्शन का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मुझे आज आप जैसे देवता के दर्शन हुये हैं और देव-दर्शन तथा संत-समागम कभी निष्फल नहीं जाते।
- भोजन के पूर्व हलवा या दलिया का कुछ भाग देवालय के समक्ष उपस्थित भिखारियों को या देव-दर्शन को आए बालक-बालिकाओं को देना चाहिए।
- यहीं कल्प-वृक्ष अंकन होता है यानि अन्य सभी लौकिक आकांक्षाओं से आगे बढ़ने पर गर्भगृह में प्रवेश होता है और देव-दर्शन उपरांत बाहर आना , नये जन्म की तरह है।
- देव-दर्शन के निमित्त मैं जिन-जिन गाँवों / कस्बों में गया , सब जगह यही स्थिति मिली मुझे और ताज्जुब यह कि इसके लिए कोई भी अतिरिक्त सावधानी बरतता नजर नहीं आया।
- यहीं कल् प-वृक्ष अंकन होता है यानि अन् य सभी लौकिक आकांक्षाओं से आगे बढ़ने पर गर्भगृह में प्रवेश होता है और देव-दर्शन उपरांत बाहर आना , नये जन् म की तरह है।
- इस पर्व पर स्नानादि से निवृत्त होने के बाद धर्मप्रेमीजनों ने देवालयों में देव-दर्शन कर दान-पुण्य जैसी परम्परागत प्रक्रियाओं में उत्साह के साथ भागीदारी की तथा विशेष पूजन-अनुष्ठान करते हुए अपनी श्रद्धा का परिचय दिया।
- जिस बालिका के मन में पाप नहीं हैं , वह देव-दर्शन के लिए जाने पर या किसी से मिलने जाने पर दबाव क्यों सहन करें ? अगर मैं उस पर दबाव डालता हूँ , तो वह मुझ पर क्यों न डाले ? ...
- इडा- जब इडा अर्थात बाएं नासा छिद्र से श्वास चल रहा हो तो सौम्य कर्म , स्थिर कार्य, शान्ति कर्म, किसी से मित्रता करना, देव-दर्शन, देव-प्रतिष्ठा, मन्दिर निर्माण, पौष्टिक कार्य, गृहप्रवेश, विवाह, मकान की नीँव रखना, जलाशय, कुआँ, बाग-वाटिका निर्माण, खेतीबाडी, मित्रता, व्यापार-उद्योग-स्तापना, ग्राम-नगर बसाना, अनाज संग्रह, वस्त्र-आभूषण-सौन्दर्य प्रसाधन इत्यादि खरीदना, धार्मिक अनुष्ठान, कठिन/गम्भीर रोगों की चिकित्सा, भूमी खरीदना,स्त्री श्रंगार, नौकरी इत्यादि के लिए इन्ट्रव्यू देने जाना, संगीत-नृत्य सीखना प्रारंभ करना, रसायन-कर्म, दूर-गमन, प्रेम-निवेदन, प्रार्थना, बन्धु-मिलन, राज-तिलक, पद-ग्रहण, लघु शंका आदि कार्य शुभ रहते हैं।