देश भाषा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- लोक भाषाओं को देश भाषा मानने वाले अमरेन् द्र नाथ त्रिपाठी जी से हिन् दी ब् लॉग जगत परिचित है।
- जब भाषा का इतना मूलभूत और क्रान्तिकारी प्रभाव पड़ता है तब यह देश भाषा को उचित महत्व क्यों नहीं देता।
- जो देश भाषा में गुलाम हो , वह किसी बात में स्वाधीन नहीं होता और उसका चरित्र औपनिवेशिक बन जाता है।
- जो देश भाषा में गुलाम हो , वह किसी क्षेत्र में स्वाधीन नहीं होता और उसका चरित्र औपनिवेशिक बन जाता है।
- 1 मुसलमान लोग हमारी देश भाषा को बहुत पहले से हिन्दी कहते आये हैं , इसका प्रमाण खुसरो की रचनाओं में मौजूद है।
- ऐसी अवस्था में यदि प्राकृत भाषा अर्थात् पाली और मागधाी आदि वैदिक भाषा मूलक नहीं हैं , तो क्या देश भाषा मूलक हैं ?
- युवा हैं , कर्मठ हैं, प्रतिभा से लबालब हैं और देश, भाषा व संस्कृति के लिए कुछ अच्छा कर गुज़रनी की इच्छा इनके मन में समाई है।
- मुझे आपकी टिपण्णी उपहासात्मक लहजे में लगी तो मुझे अपने शब्दों में कठोरता लानी पड़ी , क्योंकि देश, भाषा, समाज, संस्कृति पर आक्षेप मेरे बर्दास्त के बाहर है.
- उत्तर- हिन्दी नव जागरण में देश भाषा का जागरण आवश्यक था , परन्तु देश में हो रहे देशव्यापी स्वतंत्रता आन्दोलनों में जन जागरण भी आवश्यक था ...
- स्वामी जी का यह कहना कि अगर किसी देश भाषा में वेदों का प्रकाश होता तो ईश्वर पक्षपाती होता , अर्थपूर्ण , युक्ति-युक्त और स्वाभाविक नहीं है।