धर्मध्वज का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इस परंपरा से ‘ धर्मध्वज ' राजाओं के यहां फाल्गुन की पूर्णिमा के प्रभात में मनुष्य गाजे-बाजे सहित नगर से बाहर वन में जा कर सूखे तृण की टहनियां आदि लाते हैं और गंध , अक्षतादि से उनकी पूजा कर नगर या गांव से बाहर पश्चिम दिशा में एक स्थान पर संग्रह कर लेते हैं।
- कोई भी वेतन भोगी या स्वयम्भू सामाजिक कार्यकर्ता या धर्मध्वज - फिर चाहे वो राष्ट्रपति हो या सुप्रीम कोर्ट का मुख्य नयायाधीश हो या देश का प्रधानमंत्री हो या अन्ना हजारे बाबा रामदेव जैसे स्वनामधन्य हों चाहे कोई खास समाज या समूह हो - स्वयम के बलबूते नीतिगत निर्णय कोई भी नहीं ले सकता .
- समाज के सभी सदस्य रामचरित मानस प्रांगण में एकत्रित होंगे इसके पष्चात प्रातः 9 . 30 बजे से संस्कार वाटिका के लिये भव्य षोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें महिलाएं , पुरुष व बच्चे पारंपरिक वेषभूषा में होंगे व साथ ही धर्मध्वज पताकाएं लेकर युवा षोभायात्रा में रहेंगे तो वहीं महिलाएं मंगलगान करते हुए इस षोभायात्रा में अपनी सहभागिता करेंगी।
- इसी परंपरा से ‘ धर्मध्वज ' राजाओं के यहां माघी पूर्णिमा के प्रभात में शूर , सामंत और सभ्य मनुष्य गाजे-बाजे सहित नगर से बाहर वन में जा कर शाखा सहित वृक्ष लाते हैं और उसको , गंध-अक्षतादि से पूजा कर , नगर या गांव से बाहर पश्चिम दिशा में आरोपित कर के स्थित कर देते हैं।