धेरा का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- मजमा ज् यादा बढ़ने लगा तो वह उठकर खड़े हो गए और कमरू से बोले , ‘‘ कमरू जरा मेरे साथ आओ ! '' वह अपने घर के रास् ते पर बढ़ चले ․ पीछे पीछे कमरू था ․ कुछ दूर तक जाकर एकान् त में वह रुके ․ अब अन् धेरा घिरने लगा था ․ दूर का आदमी दिखाई नहीं पड़ता था ․
- आज रात कुछ थमी-थमी सी आज रात कुछ थमी-थमी सी स्वप्न न जानें कैसे भटके नयनों की कोरो से छलके दूर स्वान की स्वर भेदी से , हर आशाये डरी-डरी सी दर्दो का वह उडनखटोला ले कर मेरे मन को डोला स्याह रात की जल-धरा से ,मेरी गागर भरी-भरी सी शंकाओ का कसता धेरा कैसा होगा मेरा सवेरा मंजिल के सिरहाने पर ये ,राहें कैसी बटी-बटी सी विक्रम पूजा......
- आज रात कुछ थमी-थमी सी आज रात कुछ थमी-थमी सी स्वप्न न जानें कैसे भटके नयनों की कोरो से छलके दूर स्वान की स्वर भेदी से , हर आशाये डरी-डरी सी दर्दो का वह उडनखटोला ले कर मेरे मन को डोला स्याह रात की जल-धरा से ,मेरी गागर भरी-भरी सी शंकाओ का कसता धेरा कैसा होगा मेरा सवेरा मंजिल के सिरहाने पर ये ,राहें कैसी बटी-बटी सी विक्रम हमने कितना प्यार किया था......
- पूर्णिमा के दिन रात्रिभर धेरा गम्मत चलती है धुंलेंडी के दिन सुबह गांव मे वुलाबा कर गांव वालों को एकत्रित कर धेराबाजी कर होली गीत गाए जाते है गांव में रंग गुलाल की टोलियां गांव में धूमकर जश्र मनाती है उसी दिन दोपहर बाद करीब चार बजे झंडा वाले के यहां झंडा गेरूया भगवा रंग का लगभग पांच मीटर खांडेराव के यहां तालाब पर लेकर जाते है वहां पूजा अर्चना की जाती है।