धोतीधारी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- चौखाने का कोट पहना हुआ , धोतीधारी एक भारतीय अधेड़ , जिसके सिर पर बस नाममात्र के कुछ बाल शेष रह गए हैं .
- अरे नहीं भतीजे इतने लोग मर गए इससे चिन्ता नहीं हो रही है , , दरअसल वो अपने धोतीधारी गृहमंत्री की हालत देख कर चिन्तित हो रहा हूं।
- धोतीधारी सज्जन : क्या कहा? गर्म खून: हां वहां वारिश नहींहो रही थी न, इसीलिए! आगे लिखा हैं, कल रात पड़ोस के गांव में यही होगाऔर उससे अगली रात उसके पड़ौस के गांव में.
- ( चिल्लाती हैं) [प्रकाश सब्जी वाली की दुकान पर से हटकर बागमें पड़े बैंच पर पड़ता हैं जहां वही नौजवान अखबार पढ़ रहा हैं] धोतीधारी: (पास आते हुए) कहिए, गर्म खून साहब, आज की क्या सज्जन: खबर हैं.
- इंदौर | दशहरे के मौके पर हर तरफ रावण के पुतलों का दहन किया जाता है , मगर इस बार इंदौर में रावण के माथे पर त्रिकुट के निशान वाले और जनेउ व धोतीधारी पुतले का दहन न करने का आहवान किया गया है।
- अब तक चुनाव काल में तमाम राजनीतिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए अनगढ़ तरीके सामने आते थे , मसलन नेहरूजी की अचकन का गुलाब, धोतीधारी ज्योति बसु की बंधी लाल सलामी मुट्ठी, राजनारायण के सर पर बंधा हरा रूमाल, गमछाधारी साइकिल सवार वीपी सिंह, इंदिरा गांधी की हथकरघा साड़ियां और ढंका हुआ सर।
- उन्होंने बताया है कि नगर में छह प्रमुख स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन किया जाता है , इसलिए उन्होंने सभी समितियों को नोटिस भेजकर आगाह किया है कि वे त्रिकुट , जनेउ और धोतीधारी पुतलों का दहन न करें , अगर वे ऐसा करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का सहारा लिया जाएगा।
- संघ जनसंघ के आज चौराहों पर स्थापित लाखों की मूर्ति वाले धोतीधारी आदर्श जिनके नाम पर चलने वाली योजनाओं में करोड़ों का घपला होता है तब सुदामा जैसी राजनैतिक विवशता और मजबूरी के संत थे अगर राजनैतिक सत्ता रुपी कृष्ण न मिले होते तो इनके लिए समय ही ब्लैक ऐंड व्हाईट होता ये टाइम स्पेस कर्व से इतर संताप की डायमेंशन होती .
- 1757 की गर्मियों में प्लासी के आम के बाग में बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला के खिलाफ निर्णायक युद्ध में उतरे रॉबर्ट क्लाइव ने मद्रास से सैन्य मदद मिलने में हो रही देरी से आज़िज आकर तुरत-फुरत भारतीय जवानों को इकट्ठा कर जो टुकड़ी तैयार की , उसका नाम रखा गया लाल पलटन , क्योंकि सभी धोतीधारी सैनिकों के शरीर पर चढ़ाये गये थे फ्राकनुमा लाल कोट।