नामधराई का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- 8 मेरे शत्रु लगातार मेरी नामधराई करते हैं , जो मेरे विराध की धुन में बावले हो रहे हैं, वे मेरा नाम लेकर शपथ खाते हैं।
- 23 सो वह गर्भवती हुई और उसके एक पुत्र उत्पन्न हुआ ; सो उस ने कहा , परमेश्वर ने मेरी नामधराई को दूर कर दिया है।
- 13 जो मेरे प्राण के विरोधी हैं , उनकी आशा टूटे और उनका अन्त हो जाए; जो मेरी हानि के अभिलाषी हैं, वे नामधराई और अनादर में गड़ जाएं।
- हे धर्म के जानने वालो , जिनके मन में मेरी व्यवस्था है, तुम कान लगाकर मेरी सुनो; मनुष्यों की नामधराई से मत डरो, और उनके निन्दा करने से विस्मित न हो।
- 1 उस समय सात स्त्रियां एक पुरूष को पकड़कर कहेंगी कि रोटी तो हम अपक्की ही खाएंगी , और वस्त्र अपके ही पहिनेंगी, केवल हम तेरी कहलाएं; हमारी नामधराई को दूर कर।।
- 12 जो मेरी नामधराई करता है वह शत्रु नहीं था , नहीं तो मैं उसको सह लेता; जो मेरे विरुद्ध बड़ाई मारता है वह मेरा बैरी नहीं है, नहीं तो मैं उससे छिप जाता।
- 2 और जो भूमि के नीचे सोए रहेंगे उन में से बहुत से लोग जाग उठेंगे , कितने तो सदा के जीवन के लिथे, और कितने अपक्की नामधराई और सदा तक अत्यन्त घिनौने ठहरने के लिथे।
- 4 अपनी सामर्थ के लिए परमेश्वर की ओर ही देखें - भविष्यवक्ता यशायाह ने 50 अध्याय के 7 पद में लिखा था , “हे धर्म के जानने वालो, जिसके मन में मेरी व्यवस्था है, तुम कान लगा कर मेरी सुनों मनुष्यों की नामधराई से न डरो और उनके निन्दा करने से विस्मित न हो।
- 13 तब यह सोचकर , कि शकेम ने हमारी बहिन दीना को अशुद्ध किया है , याकूब के पुत्रोंने शकेम और उसके पिता हमोर को छल के साय यह उत्तर दिया , 14 कि हम ऐसा काम नहीं कर सकते , कि किसी खतनारहित पुरूष को अपक्की बहिन दें ; क्योंकि इस से हमारी नामधराई होगी : 15 इस बात पर तो हम तुम्हारी मान लेंगे , कि हमारी नाई तुम में से हर एक पुरूष का खतना किया जाए।