पाषाण हृदय का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- पार्श्वनाथ स्वामी और यशोधर मुनिराज का ऐसा जीवन रहा कि जिन्होंने अपनी क्षमा और समता से पाषाण हृदय को भी पानी-पानी कर दिया।
- वैसे भी प्रतीक स्वरूप पुरुष सहृदय नारी के लिए पाषाण हृदय लिए ही रहा आया है पुरुष प्रभुत्व के तले नारी पिसती रही है .
- मैं मन मसोस कर रह जाती कभी - कभी इच्छा होती कि पगली को उसकी माँ के पास पटक आऊं पर मैं पाषाण हृदय न थी।
- मैं मन मसोस कर रह जाती कभी - कभी इच्छा होती कि पगली को उसकी माँ के पास पटक आऊं पर मैं पाषाण हृदय न थी।
- क्या प्रेम का देवता इतना पाषाण हृदय है , क्या , वह बड़ी-से-बड़ी पूजा पाकर भी प्रसन्न नहीं होता ? माता की अप्रसन्नता का इतना भय उन्हें कभी न था।
- मैंने तो भरसक प्रयास किया था की आप लोग भी इन खूबसूरत वादियों में गिरते झरनों की जलतरंग सुने , देखें लेकिन हे पाषाण हृदय ब्लोगरो आप लोगों ने मेरी एक ना सुनी.
- तभी वार्तालाप में टपकते हुए बंगाली बाला ने आवाज ऊँची कि और कहने लगी अब लोग अखिल ब्रह्माण्ड में अपनी पाषाण हृदय में ‘ ममता का अस्तित्व को मिटा दिया है ' .
- मैंने तो भरसक प्रयास किया था की आप लोग भी इन खूबसूरत वादियों में गिरते झरनों की जलतरंग सुने , देखें लेकिन हे पाषाण हृदय ब्लोगरो आप लोगों ने मेरी एक ना सुनी .
- बाहर से दया धर्म की चादर ओढ़कर अन्दर घोर पाषाण हृदय छिपाये रहते हैं , वह पाखंडी लोग बुरे से बुरे कर्म कर और करा सकते हैं , पर होने चाहिए वे पर्दे की आड़ में।
- हम लोगों का तो कर्म ही क्रूरता का है , किंतु अपमृत्युवश किसी युवा अथवा कम उम्र के प्राणी के असामयिक प्राण हरण करते समय उनके पारिवारिक सदस्यों का करुण क्रंदन सुनकर हम पाषाण हृदय का मन भी दुखी एवं द्रवित होने लगता है।