पैंच का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- हम तो एक अध्यात्मिक विचारक हैं और उनका सम्मान करेंगे पर इस मामले के कुछ पैंच हमारी समझ में आये वह लिखना जरूरी लगा।
- जब हम अकेले ही चरखी पकड़ कर पतंग उड़ाते और दूसरों से पैंच लड़ाते और ढील देते समय चरखी दोनों हाथ से पकड़ते थे।
- अद्वितीय कहने में एक पैंच है वह यह कि उस समय वह व्यक्ति अद्वितीय है पर आगे कोई होगा इसकी संभावना नहीं जताई जा सकती।
- इस करार को लेकर देश और अंतरराष्ट्रीय जगत में इतने पैंच हैं कि यह हो भी पाएगा या नहीं , इसमें पूरी तरह से शक है।
- उच्च पद , पैसा और प्रतिष्ठा दांव पैंच से अर्जित किये जा सकते हैं पर समाज का हृदय केवल अपने गुणों से ही जीता जा सकता है।
- सच बात तो यह है कि चाहे खेल कोई भी हो अगर खिलाड़ी का मन नहीं है तो विपक्षी के दांव पैंच उसके लिये पहाड़ हो जाते हैं।
- जब रक्ताल्पता लंबे समय तक बनी रहती है तो बालों में बालरहित पैंच बनने भी प्रारंभ हो सकते हैं तथा एकाएक लगभग सारे बाल झड़ भी सकते हैं।
- ले देकर वही पैंच वही आकर फंसता है कि प्रेम और घृणा का अपना स्वरूप होता है और आप कोई बात अंतर्जाल पर दावे से नहीं कह सकते।
- अब इसमें एक पैंच है कि क्रिकेट की लोकप्रियता को ब्लाग के जरिये बनाये रखने का प्रयास हो रहा है या इससे ब्लाग को प्रचार दिलवाया जा रहा है।
- अनेक संस्थानों के छपे हुए पत्रों केहाशिए पर उनका नाम भी नज़र आता है , दाव पैंच में हैं वह माहिर,नहीं करते अपनी चालाकी जाहिर,कहीं न कहीं उनको पद मिल ही जाता है।