प्रयासी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- इस अवसर पर अपने विचार प्रकट करते हुए देश के अग्रणी आर्य समाज के प्रकाण्ड विद्धान व देश के वरिष्ठ पत्रकार बनारसी सिंह , सत्येन्द्र प्रयासी , अग्रणी समाजसेवी देवसिंह रावत , आचार्य धर्मसिंह शास्त्री , साहित्यकार रमेश हितैषी , कवि दिनेश ध्यानी , देवेश्वर प्रसाद जोशी , साहित्यकार पूरन चंद काण्डपाल आदि ने अपने विचार प्रकट किये।
- क्रांति के पूर्व ही उन्होंने महोली ( मधुवन ध्रुवजी की कदम खंडी ) में क्रांति आयोजकों का एक सम्मेलन किया और उसमें मथुरा के उग्र विचारों वाले विद्यागुरु स्वामी विरजानन्द को एक पालकी में बैठाकर वहाँ ले गये , उनका भेट पूजा से समादर किया और उनके प्रभावशाली भाषण से उपस्थित जनों को अपने निश्चय में दृढ़ प्रयासी बनाया ।
- क्यों ख़ुद पर हो हमला , तो भड़क उठता हैं वो पर देश के लिए क्या कारण हैं,इस बेरुखी,इस उदासी का क्यों खून उबलता नहीं मेरे देश के वासी का कहाँ गुम हो गया हैं “भगत”इन आदिम अंधेरो में क्यों इंतज़ार करता हैं वो इस सरकारी फांसी का क्यों काम करता हैं वो इन नेताओ की दासी सा क्यों खून उबलता नहीं मेरे देश के वासी का बस एक प्रश्न पूछता हूँ मैं आपसे क्यों प्रश्न बदलता नहीं मेरे जैसे प्रयासी का.....