बंधन मुक्ति का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- कभी गरजती बिज़ली -सी मैं . ..मैं की परिभाषा .... कभी बरसती बदरी -सी मैं ..... कभी सलोनी मुस्कान-सी मैं ...! मुक्ति बंधन सुनो आदम! युगों से बंधी बेड़ियों से बंधन मुक्ति के लिए मैंने जब भी आवाज उठायी ..!
- स्वामी रामदेव तो निसंदेह यादव होने के नाते मुलायम सिंह यादव के जातीय बंधू धर्म का निर्वाह करने के आकांक्षी रहे हैं किन्तु सांसारिकता से बंधन मुक्ति की कामना वाले अन्य महा पुरुषों का कांग्रेस द्रोह समझ से परे है !
- आपके इस आलेख के कुछेक जवाब अर्चना जी की टिपण्णी में अवश्य मिलते हैं जब वह लिखती हैं कि “दरअसल मेरी व्यक्तिगत राय में स्त्री बंधनों में तो है , पर यह सारे बंधन स्वयं के द्वारा स्थापित हैं क्योंकि बंधनमुक्ति की कामना और बंधन मुक्ति में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है।
- जल्दी घर भागने के चक्कर में हम झट से बड़ी लापरवाही से अपनी किताब-कापी बस्ते में उल्टी-सीधी ठूंसकर गुरुजी के मुँह से ' जाओ अब छुट्टी है ' सुनने के लिए उनकी तरफ ऐसे ताकने लगते जैसे खूँठे से बँधे नन्हें बछड़े अपनी बंधन मुक्ति के लिए करीब आते किसी इंसान को अपनी मासूमियत भरी नजरों से टकटकी लगाकर टुकुर-टुकुर ताकने लगते हैं।