बिना दिक्कत का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- जब हवाएं चलती हैं तो वे कांगडा की पहाडियों को तो बिना दिक्कत के पार कर लेती हैं लेकिन धौलाधार के पहाडों को लांघना उनके बस से बाहर की बात होती है।
- कैबिनेट समिति ने फिलहाल बीच का रास्ता निकाला है , ताकि गृह मंत्रालय के तहत बन रहे एनपीआर और यूआईडी दोनों योजनाएं बिना दिक्कत के साथ-साथ चल सकें और उनमें कोई दोहराव न हो.
- वैसे , आपको बता दें कि कोई ब्रोकर अगर काम समेटता है तो उसके लिए जरूरी है कि वह अपने ग्राहकों को एक महीने का समय दे जिससे कि बिना दिक्कत के निवेशक अपनी यूनिट हस्तांतरित कर सकें।
- archive . org वाले आपके अपलोड किए सामान से कोई छेड़छाड़ नहीं करते, वह सिर्फ़ फाईल अपलोड करने का ठिकाना है, अपलोड कर फाईल का पता किसी फ्लैश प्लेयर आदि में दे उसको साइट पर लगाया जाए तो बढ़िया बजता है बिना दिक्कत के।
- देखें शादी की तस्वीरें . .. जो रखें विंडोज़ ..| जो रखें विंडोज़ चुस्त-दुरुस्तकंप्यूटर पर बिना दिक्कत काम करने के लिए आप आकार में छोटे, उपयोगी और मुफ्त में मिलने वाले सॉफ्टवेयरों की भी मदद ले सकते हैं...'आतंकियों पर से केस वापस नहीं ले सकती ..
- जीवन मे पहली बार हमने जापानी स्प्रे गन को छुआ फ़िर ध्यान से देखा . धीरे धीरे पूरी खॊल डाली और अंदर जमा पेंट कैमिकलो की सहायता से साफ़ कर वापिस बंद कर दी .चला कर देखी, बिना दिक्कत के टेस्ट स्प्रे मे सफ़ल हो गई.
- कोई किसी कार्य के लिए कमजोर है तो उसे ऊँचा उठाना चाहिए ताकि वह उस खास कार्य के लिए योग्य बन सके और इस प्रकार उसे बिना दिक्कत उस खास कार्य को करने का अधिकार प्राप्त हो सकता है और तब वह अपने कार्य को सही ढंग से कर भी सकेगा ?
- इस पत्रकार के मन में इस बात को लेकर एक दुविधा है कि ऐसे व्यवहार की शिकायत करते हुए क्या वह आगे अपना काम बिना दिक्कत के कर सकती थी ? दिल्ली के पुलिस कमिश्नर की बात से लेकर इस पत्रकार की आपबीती तक , देश की राजधानी में कामकाजी और आत्मविश्वासी महिलाओं पर छाए रहने वाले खतरे का एक अंदाज लगता है।
- रही बैट्री की बात तो दिन भर आराम से चल जाती है बिना दिक्कत , समस्या तभी आती है जब दिल्ली से बाहर कहीं सफ़र पर हों तो ऐसे समय के लिए पोर्टेबल मोबाइल चार्जर ले रखा है जो कि मोबाइल के ही आकार का होता है तथा यूएसबी द्वारा मोबाइल को ३ बार पूरा चार्ज कर सकता है , ज्यादा है तो उससे टैबलेट भी चार्ज किया जा सकता है।
- कोई किसी कार्य के लिए कमजोर है तो उसे ऊँचा उठाना चाहिए ताकि वह उस खास कार्य के लिए योग्य बन सके और इस प्रकार उसे बिना दिक्कत उस खास कार्य को करने का अधिकार प्राप्त हो सकता है और तब वह अपने कार्य को सही ढंग से कर भी सकेगा ? जिस प्रकार पेड़ की डाली को चूमने के लिए हमें ऊँचा उठना होगा , पेड़ की डाली नीचे नहीं आ सकती है।