बीरबहूटी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- शर्म से बीरबहूटी बनी मनु अब और क्या जबाव दे पाती , और भी सकुचा गयी।
- धर्मवीर भारती जी की ' सूरज का सातवाँ घोड़ा' में 'बीरबहूटी' नामक कीट का जिक्र है (चौथी दोपहर की कहानी में).
- वो बचपन की छोटी छोटी सपनों वाली बीरबहूटी वो साथी से आगे होना लड-झगड कर हंसना रोना याद आ रही है बचपन की आँखों मे लेकिन पानी है ।
- कल तक बातबात पर बीरबहूटी बन जाने वाली और टी . वी . तक पर उलटे सीधे दृश्य आने पर उठ कर चौके में चली जाने वाली दिशा ने संयत रहना सीख लिया था।
- बीरबहूटी , रेड वेलवेट माइट या भगवान जी की बुढ़िया ग्रामीण परिवेश से जुडे पाठको ने तो चित्र देखकर ही इसे पहचान लिया होगा पर शहरी पाठकों के लिये इस जीव को जान पाना मुश्किल है।
- इन सभी प्राणों के रंगों के विषय में चर्चा की गई है- आदिप्राण लाल रंग की मणि सदृश , अपान बीरबहूटी कीट के सदृश लाल, समान गोदूध के सदृश उज्ज्वल, उदान धूसर तथा व्यान अग्निशिखा के सदृश प्रकाशमय।
- इन सभी प्राणों के रंगों के विषय में चर्चा की गई है- आदिप्राण लाल रंग की मणि सदृश , अपान बीरबहूटी कीट के सदृश लाल , समान गोदूध के सदृश उज्ज्वल , उदान धूसर तथा व्यान अग्निशिखा के सदृश प्रकाशमय।
- चाँद , तारे , उषा , वृक्ष , पौधे , घास , फूल , तितली , जुगुनू , वर्षा , आँधी-तूफ़ान , विद्युत , इंद्रधनुष , बीरबहूटी , नदी-नाले , पर्वत , पक्षी , जलचर आदि के साथ वह अपना जीवन जीता है।
- चाँद , तारे , उषा , वृक्ष , पौधे , घास , फूल , तितली , जुगुनू , वर्षा , आँधी-तूफ़ान , विद्युत , इंद्रधनुष , बीरबहूटी , नदी-नाले , पर्वत , पक्षी , जलचर आदि के साथ वह अपना जीवन जीता है।
- शायद जानना चाहती हो कि भारत के कौन से हिस्से से मैं जुड़ी हूँ , कि मेरे पति डाक्टर है या बिजनेसमैन , कि मैं खुद भी किसी प्रोफेशन में हूँ या कि गृहिणी हूँ ! पर मैं उनके सवाल पूछते ही बीरबहूटी की तरह अपने चारों पैर समेट कर बंद हो जाती हूँ।