बुजुर्गी का अर्थ
उदाहरण वाक्य
- भवनों की सजावट के सिलसिले में बनाई हुई उसकी मिट्टी की परियों और देव देखकर गाँव के बड़े-बूढ़े भी , अपनी सारी बुजुर्गी के बावजूद , छके-से रह जाते।
- मास्टर साहब कुछ-कुछ खिचड़ी बालों से , जिनकी टोपी के अंदर न सिर्फ चुटिया , बल्कि एक अधकचरी बुजुर्गी भी छिपी रहती थी , अपनी उम्र से अधिक दिखाई देते।
- अब तो वह बीमारी और बुजुर्गी के चलते लगभग निर्वासन भुगत रहे हैं पर जब एक बार बतौर प्रधानमंत्री लखनऊ आए तो मैं ने पूछा , ‘ अब क्या फ़र्क पाते हैं ? '
- तुम फ़रमाओ ( 11 ) ( 11 ) ऐ मख़लूक़ में सबसे बुजुर्गी वाले सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैका वसल्लम , विनम्रता के तौर पर उन लोगों को राह दिखाने और हिदायत के लिये कि - -
- कमर में मूंज की रस्सी के सहारे कोपीन थी , और कोई कपड़ा उसके बदन पर न था , गले में जनेऊ पड़ा हुआ था और उसके दमकते हुए चेहरे पर बुजुर्गी और तपोबल की निशानी पाई जाती थी।
- इस बारे में उन्होंने उस बुजुर्गी सलाह को नजर अंदाज कर दिया था कि हिन्दी को समर्थ बनाइए , नाहक अंग्रेजी का विरोध क्यों करते हैं ? ' लोहिया जानते थे कि इस दिखावटी अहिंसक सलाह के निहितार्थ क्या हैं ?
- आप पुराने परिवारों को देखें , जिन्हें अक्सर ग्रामीण या बुजुर्गी का हवाला देकर हेय समझ लिया जाता है, तो पाएंगे कि वहां पति-पत्नी एक दूसरे को उनके वास्ताविक नामों से नहीं बच्चों के नाम से या देवर और बहिन के नाम से पुकारते हैं।
- सभ्यता उनमें होती नहीं इसलिए अपनी असभ्य एवं काली भावनाओं को धर्म , ईश्वर- भक्ति बुजुर्गी आदि का चोला पहनकर लोगों की आँखों में धूल झोंकते हैं और ऐसे विचार एवं कार्यों में प्रोत्साहन देते हैं , जिससे उनके व्यक्तिगत अहंकार की पूर्ति हो।
- आप पुराने परिवारों को देखें , जिन्हें अक्सर ग्रामीण या बुजुर्गी का हवाला देकर हेय समझ लिया जाता है, तो पाएंगे कि वहां पति-पत्नी एक दूसरे को उनके वास्ताविक नामों से नहीं, बच्चों के नाम से या देवर और बहिन के नाम से पुकारते हैं।
- आप पुराने परिवारों को देखें , जिन्हें अक्सर ग्रामीण या बुजुर्गी का हवाला दे कर हेय समझ लिया जाता हैं , तो पाएंगे कि वहां पति-पत्नी एक दूसरे को उनके वास्ताविक नामों से नहीं बच्चों के नाम से या देवर और बहिन के नाम से पुकारते हैं।